
कोल्लम: केरल (Kerala) के कोल्लम में एक वीभत्स घटना सामने आई है. यहां एक व्यक्ति (Young Men) ने अपनी पत्नी (Wife) का गला रेतकर उसको मौत के घाट उतार दिया. यह खौफनाक घटना 22 सितंबर को कोल्लम जिले (Kollam District) के कूथनदी में हुई. पत्नी की हत्या के बाद उसके पति (Husband) ने फेसबुक लाइव (Facebook Live) पर पत्नी की हत्या की बात खुद ही बताई. पुलिस ने मृतक महिला की पहचान प्लाचेरी के कूथनदी निवासी शालिनी (39) के रूप में की है.
आरोपी पति का नाम इसहाक बताया जा रहा है. आरोपी ने पुनालुर पुलिस थाने (Punalur Police Station) में जाकर आत्मसमर्पण कर दिया. इसके बाद उसकी गिरफ्तारी हो गई. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि इसहाक ने अपनी पत्नी शालिनी की हत्या के बाद पुलिस स्टेशन में आत्मसमर्पण कर दिया. शालिनी और इसहाक के बीच वैवाहिक जीवन में समस्याएं थीं.
एफआईआर के अनुसार, जब शालिनी सुबह करीब 6:30 बजे नहाने के लिए गई, तभी इसहाक ने उस पर चाकू से हमला कर दिया. इस हमले में शालिनी की गर्दन, छाती और पीठ पर गंभीर चोटें आईं और वह बेहोश हो गई. फिर उसकी मौत हो गई. पत्नी की हत्या के तुरंत बाद, इसहाक फेसबुक पर लाइव हुआ. इसमें उसने अपनी पत्नी की हत्या की बात कबूल की.
उसने फेसबुक लाइव में खुलासा किया कि उसकी पत्नी उस पर भरोसा नहीं करती थी, इसलिए उसने उसकी हत्या कर दी. पत्नी की हत्या के बाद में आरोपी इसहाक थाने पहुंचा और पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया. आरोपी ने अपनी पत्नी की हत्या की बात पुलिस को बताई. इसके बाद पुलिस की एक टीम तुरंत आरोपी के घर पहुंची और वहां से शालिनी का शव बरामद किया. बाद में शव को पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल ले जाया गया. पुलिस ने इसहाक के घर से उसके और शालिनी के मोबाइल फोन भी जब्त कर लिए. फिलहाल आरोपी पुलिस की गिरफ्त में है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved