इंदौर। गुजरात (Gujarat) से रुपए कमाकर आए एक शख्स के साथ रात को लूूट की सनसनीखेज वारदात हुई। उसे बदमाश चाकू (knife) मारकर अधमरा पटक गए। उसके पास रखे रुपए और नकदी भी लूट ले गए। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उस पर बदमाशों ने चाकू के पांच वार किए हैं।
रोबोट चौराहे पर रात दो बजे देवीलाल पिता घीसाजी परसिया निवासी निरंजनपुर घायल अवस्था में मिला। उसे पुलिस की एफआरबी ने इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया। एमवाय अस्पताल के डॉक्टरों का कहना है कि उस पर चाकू से हमला हुआ है। जब देवीलाल होश में आया तो उसने बताया कि वह अपनी मोपेड से रोबोट चौराहे से गुजर रहा था, तभी बदमाशों ने रोका और उस पर हमला कर रुपए और मोबाइल लूट ले गए। देवीलाल कल सुबह ही गुजरात से इंदौर लौटा था। बीते एक माह से गुजरात (Gujarat) में वह काम कर कमाई के रुपए घर लेकर आया था। जहां घटना हुई वहां तीन थानों की सीमाएं लगती हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved