img-fluid

सेल्फी लेने वाले एक शख्स ने कर्नाटक के गोकक वॉटरफॉल में 140 फीट की उंचाई से छलांग लगाई

October 04, 2021


बेलागवी। कर्नाटक (Karnataka) के बेलगावी जिले के गोकक वॉटरफॉल (Gokak Waterfall) पर सेल्फी (selfie) लेने के दौरान एक शख्स ने 140 फीट की उंचाई से (Height of 140 feet) छलांग लगाई (Jumped), पर उसकी जान बच गई और उसे मामूली चोटें आई हैं। बचाए गए व्यक्ति की पहचान कलबुर्गी जिले के जेवर्गी निवासी प्रदीप सागर (30) के रूप में हुई है।


पुलिस के अनुसार, सामाजिक कार्यकर्ता अयूब खान की सहायता से पुलिस टीम द्वारा बचाए गए सागर को केवल मामूली चोटें आईं और वह सदमे में है। उन्हें एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है और वह अच्छी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
पुलिस के मुताबिक, सागर शनिवार को वॉटरफॉल जिसे ‘कर्नाटक का नियाग्रा’ कहा जाता है, वहां घूमने गए थे। व्यूपॉइंट के पास एक बोल्डर पर खड़े सेल्फी लेते समय वह फिसल कर खाई में गिर गए।

उनके दोस्तों की सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस टीमों ने शनिवार आधी रात के बाद तक झरने के पास उनकी तलाश की, लेकिन उननका पता नहीं चल सका। हालांकि, उनका मोबाइल फोन हर समय बजता रहा।
आखिरकार रविवार को सुबह करीब 4 बजे सागर ने अपने दोस्तों को फोन किया। दोस्तों ने उसके सुरक्षित होने की पुष्टि करने के बाद फिर पुलिस को सूचना दी। खान के साथ पुलिस की एक टीम तुरंत मौके पर पहुंची और उसे बचाने में कामयाब रही।

Share:

  • नाबालिग छात्र को बहला-फुसला कर कमरे पर ले गई लड़की, बेहोश कर की 'गंदी हरकत'

    Mon Oct 4 , 2021
    मथुरा: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मथुरा में हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां एक युवती ने नाबालिक छात्र को सोशल मीडिया (Social Media) के जरिए जाल में फंसा कर उसके अश्लील वीडियो बना लिए. इतना ही नहीं युवती नाबालिग पर धर्म परिवर्तन (Conversion) कर शादी करने का दबाव बनाने लगी. अब वह […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved