
मानाडो। इंडोनेशिया (Indonesia) के एक रिटायरमेंट होम (Retirement Home) में रविवार शाम भीषण आग (Deadly Fire) लगने से 16 बुजुर्गों (Elderly People) की दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस ने कहा कि उत्तर सुलावेसी प्रांत के मानाडो (Manado) में एक मंजिला घर में लगी आग उस समय शुरू हुई जब निवासी सो रहे थे। घटना स्थल पर मौजूद टीम ने फिलहाल मरने वालों की संख्या 16 बताई है।
उत्तर सुलावेसी पुलिस प्रवक्ता अलमस्याह हसिबुआन ने कहा कि इनमें से 15 जलकर मर गए, जबकि एक बुजुर्ग का शव पूरी तरह सुरक्षित है। हसिबुआन ने कहा कि 15 जीवित बचे लोग मानाडो के दो अस्पतालों में इलाज करा रहे हैं। अधिकारियों ने कहा कि पीड़ितों के शवों को परिवारों की मदद से पहचान के लिए एक अस्पताल ले जाया गया। अधिकारियों ने बताया कि पास के निवासियों द्वारा आपात सेवाओं को आग की सूचना देने के बाद दमकलकर्मियों को छह ट्रकों की मदद से आग बुझाने में दो घंटे से अधिक समय लगा।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved