img-fluid

ढाका एयरपोर्ट पर लगी भीषण आग, सभी उड़ानें रद्द, धू-धू कर जला कार्गो टर्मिनल

October 18, 2025

नई दिल्ली: बांग्लादेश (Bangladesh) के ढाका (Dhaka) स्थित हजरत शाहजलाल इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Shahjalal International Airport) के कार्गो टर्मिनल में शनिवार दोपहर भीषण आग लग गई, जिसके बाद अधिकारियों ने एयरपोर्ट पर सभी उड़ानों का संचालन स्थगित कर दिया. यह घटना दोपहर करीब 2:30 बजे हुई जब एयरपोर्ट के कार्गो विलेज, जहां दूसरे देशों से आए सामानों को रखा जाता है, उसमें आग लग गई.

कई बांग्लादेशी मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, एयरपोर्ट के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर, मोहम्मद मसूदुल हसन मसूद ने दोपहर 3:45 बजे स्थिति की पुष्टि की और आश्वासन दिया कि आपातकालीन उपाय किए जा रहे हैं. इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (ISPR) के अनुसार, बांग्लादेश नागरिक उड्डयन प्राधिकरण, अग्निशमन सेवा और बांग्लादेश वायु सेना के फायर टेंडर्स के संयुक्त प्रयासों से आग पर काबू पाया गया.


अग्निशमन सेवा के प्रवक्ता तल्हा बिन जासिम ने बताया कि आग बुझाने में 28 यूनिट फायर टेंडर्स लगाए गए और कुछ को स्टैंडबाय पर रखा गया था. हजरत शाहजलाल इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर फिलहाल सभी लैंडिंग और टेकऑफ रोक दिए गए हैं और अधिकारी स्थिति पर कड़ी नजर रख रहे हैं. आग लगने का कारण और इससे हुए नुकसान के बारे में अभी तक कोई स्पष्ट जानकारी सामने नहीं आई है.

‘द डेली स्टार’ ने एयरपोर्ट के प्रवक्ता के हवाले से बताया कि सभी विमान सुरक्षित हैं. बॉर्डर गार्ड बांग्लादेश (BGB) की दो प्लाटून को भी बचाव अभियान में लगाया गया. बांग्लादेशी मीडिया आउटलेट ‘प्रोथोमालो’ की रिपोर्ट के अनुसार, एयरपोर्ट और उसके आसपास सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए नौसेना भी इस अभियान में शामिल हो गई है. इस बीच, अधिकारियों ने तत्काल किसी के हताहत होने या महत्वपूर्ण क्षति की सूचना नहीं दी है. आग लगने के कारणों की जांच जारी है.

Share:

  • आने वाले वर्षों में डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर में आत्मनिर्भर बनने का लक्ष्य रखता है भारत - केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव

    Sat Oct 18 , 2025
    नई दिल्ली । केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव (Union Minister Ashwini Vaishnav) ने कहा कि भारत आने वाले वर्षों में (India in Coming Years) डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर में आत्मनिर्भर बनने का लक्ष्य रखता है (Aims to become Self-reliant in Digital Infrastructure) । केंद्रीय मंत्री वैष्णव ने डेटा को नया तेल और डेटा केंद्रों को नई रिफाइनरियां बताया। […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved