img-fluid

इंडोनेशिया की 7 मंजिला बिल्डिंग में लगी भीषण आग, अब तक 20 लोगों की मौत

December 09, 2025

नई दिल्ली: इंडोनेशिया (Indonesia) की राजधानी जकार्ता से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है. यहां एक सात मंजिला बिल्डिंग में भीषण आग लगने से अब तक 20 लोगों की मौत हो चुकी है. आग पर काबू पाने के लिए मौके पर फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौजूद हैं, बिल्डिंग में फंसे लोगों को बाहर निकालने का काम तेजी से किया जा रहा है. घटना, जकार्ता के केमायोरन इलाके की है जहां सात मंजिला दफ्तर में अचानक लगी भयंकर आग ने पूरे इलाके में अफरा-तफरी मचा दी. कुछ ही मिनटों में लपटों ने पूरी इमारत को आग की भट्टी में बदल दिया. मृतकों में 5 पुरुष, 15 महिलाएं और एक गर्भवती महिला भी शामिल बताई जा रही है.

बिल्डिंग में लगी आग से उठता काला धुआं दूर-दूर तक दिखाई दे रहा था. पास-पड़ोस के दफ्तरों में काम कर रहे कर्मचारी और स्थानीय लोग दहशत में सड़कों पर निकल आए. दमकल विभाग की करीब 28 फायर ब्रिगेड गाड़ियां और 100 से ज्यादा फायरफाइटर्स आग बुझाने में जुटे. जकार्ता मेट्रो पुलिस के सीनियर कमांडर सुसात्यो पुर्नोमो कोंड्रो के अनुसार, आग का स्रोत पहली मंजिल पर रखा लिथियम-आयन ड्रोन बैटरी स्टॉक था. उसी में ब्लास्ट के बाद आग फैल गई.


अधिकारी ने आगे बताया, ‘इमारत की पहली मंजिल पर इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों और बैटरियों का छोटा गोदाम था. एक बैटरी के फटने से आग भड़की और कुछ सेकंड में ही ऊपरी मंजिलों तक फैल गई.’ जिस फ्लोर पर आग लगी वहां, ड्रोन सर्विस कंपनी ‘टेरा ड्रोन इंडोनेशिया’ का ऑफिस था, जो खनन, कृषि और इंफ्रास्ट्रक्चर क्षेत्रों में हवाई सर्वेक्षण करने वाली एक प्रमुख कंपनी है. जापानी फंडिंग वाली यह फर्म बैटरी-आधारित ड्रोन टेक्नोलॉजी पर काम करती है.

एक्सपर्ट्स के मुताबिक, बैटरी चार्जिंग के दौरान शॉर्ट सर्किट या ओवरहीटिंग इस हादसे की मुख्य वजह हो सकती है. स्थानीय प्रशासन की शुरुआती जांच में यह बात सामने आई कि इमारत में फायर स्प्रिंकलर सिस्टम नहीं था, और आपातकालीन निकास (एग्जिट पॉइंट्स) बेहद सीमित थे. इससे ऊपरी मंजिलों पर फंसे लोगों के लिए बाहर निकलना लगभग असंभव हो गया.

Share:

  • जो लोग कल तक 'वंदे मातरम' नहीं बोलते थे आज उसका गुणगान कर रहे हैं - कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे

    Tue Dec 9 , 2025
    नई दिल्ली । कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (Congress President Mallikarjun Khadge) ने कहा कि जो लोग कल तक ‘वंदे मातरम’ नहीं बोलते थे (Those who did not chant ‘Vande Mataram’ till yesterday) आज उसका गुणगान कर रहे हैं (Are praising it Today) । उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने ही स्वतंत्रता संग्राम के दौरान ‘वंदे मातरम’ […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved