img-fluid

राजकोट की एक बिल्डिंग में लगी भीषण आग, पुलिस ने बताया कैसे लगी थी

March 14, 2025

डेस्क: गुजरात के राजकोट में होली के दिन एक दर्दनाक हादसा हो गया. यहां अटलाटिंस बिल्डिंग में भीषण आग लग गई. इस बिल्डिंग के अंदर कई लोग फंस गए थे. उन्हें बचाने के लिए फायर ब्रिगेड समेत इमरजेंसी सर्विस टीम मौके पर पहुंची और लोगों के रेस्क्यू के लिए बचाव कार्य शुरू किया. शुरुआती जानकारी के मुताबिक, इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो चुकी है.

सूत्रों के मुताबिक, राजकोट की 150 फीट रिंग रोड स्थित हाई लेवल सोसायटी अटलाटिंस बिल्डिंग में 14 मार्च की सुबह आग लग गई, जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई, जब एक व्यक्ति घायल हो गया. उसे इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया है और बचे हुए लोगों का रेस्क्यू कर आग पर कंट्रोल कर लिया गया है.


पुलिस के अनुसार, सुबह 10 बजे के आसपास छठी मंजिल पर लगी आग तेजी से पांचवीं मंजिल तक पहुंच गई, जिससे वहां रहने वाले लोग डर गए और अफरा-तफरी का माहौल बन गया. पुलिस, फायर ब्रिगेड और एंबुलेंस समेत इमरजेंसी सेवाएं घटनास्थल पर पहुंचीं और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया.

सूत्रों के मुताबिक, फायर सर्विस के कर्मचारियों ने ऊपर फंसे लोगों को निकालने के लिए हाइड्रोलिक लिफ्टों का इस्तेमाल किया, जिसके कई परिवारों को सुरक्षित निकाला जा सका. राजकोट के डीसीपी क्राइम पार्थराजसिंह गोहिल ने कहा कि कई निवासियों को सफलतापूर्वक बचा लिया गया. आग के कारणों की जांच की जा रही है, शुरुआती जांच के मुताबिक, छठी मंजिल की लॉबी में मरम्मत कार्य के दौरान शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लग गई.

Share:

  • राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन कब तक हो जाएंगे फिट, IPL सीजन शुरू होने से पहले आया अपडेट

    Fri Mar 14 , 2025
    डेस्क: आईपीएल सीजन शुरू होने से पहले राजस्थान रॉयल्स के खिलाड़ी जयपुर में पसीना बहा रहे हैं. लेकिन राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन कैंप का हिस्सा नहीं हैं. बहरहाल, राजस्थान रॉयल्स मैनेजमेंट और फैंस बेसब्री से अपने कप्तान की वापसी का इंतजार कर रहे हैं, लेकिन सवाल है कि संजू सैमसन कब तक राजस्थान […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved