
मुंबई: महाराष्ट्र के मुंबई (Mumbai) के वाशी इलाके (Vashi Area) में मंगलवार देर रात एक बिल्डिंग (Building) में भीषण आग (Massive Fire) लग गई. यहां सेक्टर-14 स्थित एमजी कॉम्प्लेक्स की रहेजा रेजिडेंसी हाउसिंग सोसाइटी (Raheja Residency Housing Society) में आग लगने से चार लोगों की मौत हो गई, जबकि 10 लोग झुलसकर घायल हो गए. यह हादसा रात करीब 1 बजे हुआ, जब इमारत में रहने वाले अधिकतर लोग दिवाली मनाने के बाद सो चुके थे.
जानकारी के अनुसार, आग पहले इमारत की 10वीं मंजिल में लगी थी और कुछ ही मिनटों में यह ऊपर की 11वीं और 12वीं मंजिल तक फैल गई. तेज लपटों और धुएं ने पूरी बिल्डिंग में अफरा-तफरी मचा दी. लोगों ने खिड़कियों और बालकनी से बचाव के लिए पुकार लगाई. दमकल विभाग को तुरंत सूचना दी गई, जिसके बाद फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और बचाव अभियान शुरू किया गया.
हादसे में चार लोगों की मौत की पुष्टि हुई है, जिनमें 5 से 7 वर्ष की एक बच्ची और 87 वर्षीय बुजुर्ग महिला भी शामिल हैं. मृतकों में दो महिलाएं और दो पुरुष बताए जा रहे हैं. हादसे में घायल हुए 10 लोगों को तुरंत एमजीएम हॉस्पिटल और फॉर्टिस हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है.
दमकल विभाग की टीम ने करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया. राहत कार्य के दौरान फायरकर्मियों ने हाइड्रोलिक लिफ्ट और सीढ़ियों की मदद से दर्जनों लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला. बताया जा रहा है कि आग ने कुल छह फ्लैटों को नुकसान पहुंचाया. प्राथमिक जानकारी के अनुसार, मृतकों में एक व्यक्ति 10वीं मंजिल का निवासी था, जबकि तीन अन्य लोग 12वीं मंजिल पर रहते थे.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved