
इंदौर। मालवा मिल क्षेत्र (Malwa Mills area) में कल देर रात (Night) लकड़ी (Wood) के तीन कारखाने (Factories) में लगी भीषण आग (Devastating Fire) के कारण करीब डेढ़ करोड़ से अधिक का माल जलकर खाक हो गया।
जानकारी के अनुसार, घटना रात 3:45 बजे की बताई जा रही है। मालवा मिल स्थित हरिकिशन बार्बर का वुडन लकड़ी का कारखाना है।मैं अचानक आग लग गई और देखते ही देखते हैं आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। आग की चपेट में दो अन्य कारखाने जिनका संचालन घनश्याम बार्बर, तथा अनीता बाबेर की फैक्ट्रीभी चपेट में आ गई।
आग इतनी भीषण थी की बस्ती के लोग घबरा गए और घर छोड़कर भाग खड़े हुए। रात भर फायर विकेट के कर्मचारी आग को बुझाने में लगे रहे। करीब 320000 लीटर पानी की मदद से आज दोपहर तक काबू पाया जा सका। हालांकि आग लगने का स्पष्टकारण फिलहाल ज्ञात नहीं हो पाया है। फैक्ट्री संचालकों ने सीसीटीवी कैमरों से फुटेज निकालकर जांच की। ताकि पता चल सके की आग लगी या लगाई गई है। हालांकि फुटेज में भी कुछ दिखाई नहीं दिया है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved