
इंदौर। आज सुबह शास्त्री ब्रिज से कूदकर एक अधेड़ ने जान दे दी। उसकी पहचान नहीं हो पाई है। उसकी पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है। छोटी ग्वालटोली पुलिस ने बताया कि सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति आज सुबह रीगल तिराहे के पास शास्त्री ब्रिज से कूद गया। इसके बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और उसे एमवाय अस्पताल लेकर पहुंची। उसकी जान नहीं बच पाई। आशंका है कि वह आत्महत्या करने के मकसद से ब्रिज से कूदा। मौके पर मौजूद रिक्शा वालों का कहना है कि वह ब्रिज पर पहले टहल रहा था और एकाएक रैलिंग पर चढक़र छलांग लगा दी। सिर से काफी खून बहने के कारण उसकी मौत हो गई। उसके पास से किसी प्रकार का दस्तावेज नहीं मिला है, जिससे उसकी पहचान हो सके। वह नीले रंग की टी-शर्ट और काले रंग का लोअर पहना हुआ है।
इमारत से कूदा
एक अन्य घटना में बड़ी ग्वालटोली इलाके में भी एक युवक इमारत की ऊंचाई से कूद गया। बताया जा रहा है कि उसके पीछे पुलिस लगी थी और उससे बचने के लिए वह पहले तो भागा और फिर इमारत से कूदा। युवक को पुलिस इलाज के लिए एमवाय अस्पताल ले गई। उसके दोनों पैरों में फ्रैक्चर आया है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved