img-fluid

शास्त्री ब्रिज पर टहल रहे अधेड़ ने रेलिंग पर चढक़र लगा दी छलांग

June 25, 2025

इंदौर। आज सुबह शास्त्री ब्रिज से कूदकर एक अधेड़ ने जान दे दी। उसकी पहचान नहीं हो पाई है। उसकी पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है। छोटी ग्वालटोली पुलिस ने बताया कि सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति आज सुबह रीगल तिराहे के पास शास्त्री ब्रिज से कूद गया। इसके बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और उसे एमवाय अस्पताल लेकर पहुंची। उसकी जान नहीं बच पाई। आशंका है कि वह आत्महत्या करने के मकसद से ब्रिज से कूदा। मौके पर मौजूद रिक्शा वालों का कहना है कि वह ब्रिज पर पहले टहल रहा था और एकाएक रैलिंग पर चढक़र छलांग लगा दी। सिर से काफी खून बहने के कारण उसकी मौत हो गई। उसके पास से किसी प्रकार का दस्तावेज नहीं मिला है, जिससे उसकी पहचान हो सके। वह नीले रंग की टी-शर्ट और काले रंग का लोअर पहना हुआ है।


इमारत से कूदा
एक अन्य घटना में बड़ी ग्वालटोली इलाके में भी एक युवक इमारत की ऊंचाई से कूद गया। बताया जा रहा है कि उसके पीछे पुलिस लगी थी और उससे बचने के लिए वह पहले तो भागा और फिर इमारत से कूदा। युवक को पुलिस इलाज के लिए एमवाय अस्पताल ले गई। उसके दोनों पैरों में फ्रैक्चर आया है।

Share:

  • परिवीक्षा अवधि में ही कर बैठे तबादले, अब निरस्त करने का आदेश

    Wed Jun 25 , 2025
    स्थानांतरण में किरकिरी… शिक्षा विभाग का पोर्टल ही अपडेट नहीं इंदौर। स्कूलों (Schools) का शैक्षणिक सत्र (Academic Session) शुरू हुए तीन महीने का समय होने जा रहा है। ग्रीष्मकालीन अवकाश (Summer Vacation) के बाद कक्षाएं शुरू हुए एक सप्ताह से ज्यादा समय बीत गया है, लेकिन शिक्षा विभाग का एजुकेशन पोर्टल अभी तक अपडेट नहीं […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved