
इंफाल। हिंसा की आग में जल रहे मणिपुर (Manipur) में महिलाओं के एक झुंड ने सुरक्षाकर्मियों पर धावा बोलकर 12 उग्रवादियों को छुड़ा लिया है। सुरक्षा बलों ने शनिवार को कहा कि पकड़े गए 12 कांगलेई यावोल कन्ना लुप उग्रवादियों को तब छोड़ने के लिए मजबूर होना पड़ा, जब महिलाओं के नेतृत्व वाले करीब 1,500 लोगों की भीड़ ने उन्हें घेर लिया और तलाशी अभियान को विफल कर दिया। मामले से वाकिफ अधिकारियों ने नाम न छापने की शर्त पर ये जानकारी दी है।
सेना के एक प्रवक्ता ने भी घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि दिन में सेना ने तलाशी अभियान के तहत 12 केवाईकेएल सदस्यों को पकड़ा था, उनमें मोइरंगथेम तम्बा उर्फ उत्तम भी शामिल था, जो 2015 में घात लगाकर किए गए हमले का मास्टरमाइंड (MasterMind) था, जिसमें 18 सैन्यकर्मियों की मौत हो गई थी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved