
नई दिल्ली: यमुना एक्सप्रेसवे (Yamuna Expressway) पर बृहस्पतिवार रात अफरा-तफरी मच गई. एक चलती प्राइवेट बस (private bus) में अचानक आग लग गई. बताया जा रहा है कि आग बस की छत पर रखे सामान में लगी, जिसमें पटाखे होने की आशंका जताई जा रही है. गनीमत रही कि समय रहते चालक ने सूझबूझ दिखाते हुए बस को रोक दिया और सभी यात्री सुरक्षित बाहर निकल आए. हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.
यह घटना दनकौर कोतवाली क्षेत्र की है. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक बस पंजाब के लुधियाना से आगरा जा रही थी. बस में करीब 50 यात्री सवार थे. रात के समय जब बस यमुना एक्सप्रेसवे से होकर ग्रेटर नोएडा पार कर रही थी, तभी अचानक छत पर रखे सामान में भीषण आग लग गई. आग की लपटें और धुआं देखकर चालक ने तुरंत बस को एक्सप्रेसवे किनारे रोका.
बस रुकते ही यात्रियों में हड़कंप मच गया. सभी यात्री घबराहट में बस से बाहर निकल आए. मौके पर पहुंची पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से किसी तरह आग पर काबू पाया गया. हालांकि, बस की छत पर रखा अधिकांश सामान जलकर राख हो गया. दनकौर कोतवाली प्रभारी मुनेंद्र कुमार ने बताया कि आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है. फिलहाल, प्रथम दृष्टया यह मामला पटाखों से जुड़ा प्रतीत हो रहा है, लेकिन स्पष्ट कारणों की पुष्टि जांच के बाद ही की जा सकेगी. हादसे में किसी यात्री को चोट नहीं आई है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved