
इंदौर। इंदौर (Indore) के बंगाली चौराहे (Bengali Square) पर मंगलवार की सुबह एक क्रेटा कार (Creta Car) में आग (Fire) लग गई। कार में बैठे हुए लोगों ने समय रहते भाग कर अपनी जान बचाई, नहीं तो बड़ा हादसा हो जाता। आग लगने का कारण संभतः शॉट सर्किट से होना बताया जा रहा है बहरहाल लंबे समय तक फायर ब्रिगेड के नहीं आने से रोड पर लम्बा जाम लग गया था।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved