
डेस्क: सऊदी अरब (Saudi Arabia) अब मॉडर्नाइजेशन (Modernization) की राह पर चल पड़ा है. अपने एक पुराने और कड़े नियम में ढील देते हुए सऊदी अरब वो जल्द ही दो नई शराब की दुकानों (New Liquor Stores) को खोलने की योजना बना रहा है. इनमें से एक दुकान अरामको के विदेशी, गैर-मुस्लिम कर्मचारियों (Non-Muslim employees) के लिए होगी और दूसरी जेद्दा में विदेशी राजनयिकों के लिए. रिपोर्ट के मुताबिक सऊदी धहरान में खुलने वाली नई दुकान अरामको के एक निजी कंपाउंड में बनाई जाएगी. दुकान वहां काम करने वाले गैर-मुस्लिम विदेशियों के लिए होगी.
सूत्रों के मुताबिक जेद्दा में भी विदेशी राजनयिकों के लिए एक तीसरी शराब की दुकान खोलने की तैयारी है. ये दोनों ही दुकाने अगले साल यानि साल 2026 तक खुलने की उम्मीद है, हालांकि इसकी आधिकारिक तारीख अभी तय नहीं की गई है. सरकार या अरामको की ओर से अभी इसे लेकर कोई टिप्पणी नहीं की गई है. इससे पहले भी खबरें आई थीं कि सऊदी के विदेशी राजनयिकों के अलावा प्रीमियम रेसिडेंसी धारकों को शराब खरीदने की छूट मिलेगी.
सऊदी अरब इस्लाम में बहुत पवित्र दर्जा रखता है क्योंकि इसे इस्लाम का जन्मस्थान माना जाता है. सऊदी ने 73 साल बाद पहली बार रियाद में गैर-मुस्लिम राजनयिकों के लिए शराब की एक दुकान खोली थी. इसे बूज़ बंकर कहा जाता है क्योंकि यह एक साधारण और कम दिखाई देने वाली इमारत में है, ताकि नजरों में न आए. अब इस रियाद वाली दुकान में प्रीमियम रेजिडेंसी वाले गैर-मुस्लिम विदेशियों को भी खरीदने की अनुमति दी गई है. इससे पहले लोग शराब केवल डिप्लोमैटिक मेल, काले बाजार या घर में खुद बनाकर हासिल करते थे.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved