
इंदौर। इंदौर (Indore) में हो रहा ‘कनकेश्वरी गरबा महोत्सव’ (Kanakeshwari Garba Festival) शुरू होने से पहले ही कई तरह के विवादों से घिरा रहा है। पहले इसमें कन्याओं से 100, 500, 1000 रुपए तक लेने की बात सामने आई, तो अब इस आयोजन में लगे मेले का एक पोस्टर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। दरअसल देवी की आराधना के दौरान लगे इस मेले में झूले आदि का ठेका ‘फिरोज खान’ को दिए जाने की जानकारी सामने आई थी।
विधायक रमेश मेंदोला के निर्देश पर फिरोज खान नाम के मेला संचालक को तत्काल मेला स्थल खाली करने के निर्देश दिए गए। सभी मुस्लिम जिला संचालक और दुकान संचालकों को तुरंत प्रांगण से अपनी दुकान और झूले हटाने को कहा गया है। फिरोज खान के मेले को गरबा स्थल से बाहर कर दिया गया है।
कांग्रेस पार्षद राजू भदौरिया ने भी इस ‘ठेके’ पर आपत्ति जताते हुए कहा- सनातन धर्म के रक्षक, गरबे में हिन्दू बहन-बेटी की रक्षा पर बड़ी-बड़ी बयानबाजी करने वाले भाजपाई और दो नम्बर के विधायक अपने ही गरबे के आयोजन में मेले का ठेका ‘फिरोज खान’ को दे रहे हैं। जाहिर है, इस मेले में काम करने वाले कर्मचारी भी मुस्लिम ही होंगे, जबकि हिन्दुओं के गरबे में ‘फिरोज खान’ का क्या काम। क्या इनसे हिन्दू कन्याओं को अब कोई खतरा नहीं।
वहीं भदौरिया ने हिन्दू संगठनों को भी आड़े हाथों लेते हुए यह भी कहा कि ”बजरंग दल, हिन्दू जागरण मंच आदि हिन्दू संगठन इस मामले में कोई आंदोलन क्यों नहीं करता।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved