बीजापुर। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले के गंगालुर थाना क्षेत्र अंर्तगत सीआरपीएफ के कोबरा बटालियन और डीआरजी के जवान सर्चिंग के दौरान हीरानार-पेद्दापाल के जंगलों में सुरक्षाबल के जवानों व नक्सलियों के बीच सोमवार को मुठभेड़ हुई । मुठभेड़ में एक नक्सली मारा गया है, तथा 3 से अधिक नक्सली घायल होने का दावा जवानों ने किया हैं, जिन्हे नक्सली अपने साथ ले जाने में सफल हो गये हैं। बरामद नक्सली के शव के पास से विस्फोटक भी बरामद हुआ है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved