
भोपाल। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के जिला अस्पतालों (Hospitals) से सरकारी मेडिकल कॉलेजों (Government Medical Colleges) में रेफर होने वाले मरीजों (Patients) के मामले में दलालों (Brokers) का नेटवर्क सक्रिय हो गया है। इन दलालों की मदद से मरीजों को निजी अस्पतालों में भर्ती कराया जा रहा है, जो सरकारी अस्पतालों में इलाज के बजाय निजी अस्पतालों में इलाज के लिए भेजते हैं। हाल ही में एक मामला सामने आया है, जिसमें हरदा जिले (Harda District) से एक मरीज को दलालों के माध्यम से निजी अस्पताल में भर्ती करा दिया गया। अब इस मामले में हमीदिया अस्पताल (Hamidia Hospital) के अधीक्षक सुनील टंडन ने छह दलाल को पकड़ा है। वहीं, मिलीभगत के चलते दो वॉर्ड बॉय को हटा दिया है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved