img-fluid

होमफॉयल की एक नई उपलब्धि, करीना कपूर खान होंगी ब्रांड एंबेसडर

August 10, 2024

डेस्क: बॉलीवुड सुपरस्टार करीना कपूर खान अब भारत के 2-इन-1 फॉयल और भारत के पहले गोल्डन एम्बॉस्ड फॉयल का प्रचार करती नजर आएंगी. वो ब्रांड एंबेसडर के रूप में उनके साथ जुड़ गई हैं. होमफॉयल, एलएसकेबी एल्युमिनियम फॉयल्स का ही एक हिस्सा है. ये कंपनी खाने की पैकेजिंग वाले एल्युमिनियम फॉयल बनाती है. इन फॉयल को इस्तेमाल करने से पैक किया हुआ खाना काफी देर तक गरम रहता है. आम घरों में अमूमन इसी फॉयल में खाने को पैक करके दिया जाता है. फिर चाहे वो स्कूल में बच्चों का टिफिन हो या ऑफिस के लिए लंच.

करीना कपूर खान होमफॉयल के सभी मूल्यों पर खरी उतरती हैं. क्योंकि वो एक देखभाल करने वाली मां और गृहिणी हैं. इस वजह से वो सुरक्षित, स्वस्थ और अच्छी गुणवत्ता वाले खाने की पैकेजिंग के महत्व को समझती हैं. इसलिए ही उन्हें होमफॉयल के लिए एकदम उपयुक्त माना गया है. होमफॉयल चाहता है कि खाना ताजा और स्वस्थ रहे. इस ब्रांड का यही उद्देश्य है कि अपने सभी उत्पादों के साथ हाउस वाइफ और काम-काज करने वाली महिलाओं को समान रूप से सशक्त बनाना है.


होमफॉयल के डायरेक्टर ने कुणाल बजाज और लक्ष्य सिंघल ने कहा कि करीना कपूर खान को अपने ब्रांड एंबेसडर के रूप में पाकर उन्हें खुशी हो रही है. इसके साथ ही करीना ने भी कहा, “होम फॉयल परिवार का हिस्सा बनकर मुझे बहुत खुशी हो रही है. हाउस फॉयल एक बहुत ही महत्वपूर्ण घरेलू उत्पाद है, जिसे उच्च गुणवत्ता वाला होना चाहिए. जब ​​मैंने गोल्डन एम्बॉस्ड फॉयल और 2-इन-1 फॉयल देखा तो मुझे लगा कि मुझे इसे खरीदना चाहिए!”

इसके माध्यम से होमफॉयल का लक्ष्य बाजार में अपनी स्थिति को और मजबूत करना और सुरक्षित फूड पैकेजिंग के महत्व को बढ़ावा देना है. होमफॉयल एलएसकेबी एल्युमिनियम फॉयल्स का ही एक भाग है. ये एक प्रीमियम फूड पैकेजिंग सोल्यूशन ब्रांड है. इसे खाने को ताजा रखने के लिए इस्तेमाल किया जाता है. इसमें खाने को स्वस्थ और सुरक्षित रखने के लिए एक बेहतर डिजाइन दिया गया है. ये यूजर-फ्रेंडली डिजाइन के साथ सभी हाउसवाइफ और नौकरी करने वालों के लिए पहली पसंद है.

Share:

  • जम्मू कश्मीर के अनंतनाग में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़

    Sat Aug 10 , 2024
    अनंतनाग: जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में आतंकियों से मुठभेड़ शुरू हो गई है. यह मुठभेड़ अहलान गडोले इलाके में हो रही है. पुलिस और सुरक्षा बलों के जवान आतंकियों को मुंहतोड़ जवाब दे रहे हैं. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस और सुरक्षाबलों को इलाके में कुछ आतंकियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी. […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved