img-fluid

छोटा बांगड़दा से लक्ष्मीबाई नगर तक डलेगी नई ड्रेनेज लाइन… 100 बस्तियों को जलजमाव से मिलेगी निजात

June 23, 2024

  • 19 करोड़ खर्च करेगा निगम…

इन्दौर। बारिश में तीन वार्डों की सौ से अधिक कालोनियों और बस्तियों में पानी भर जाता था। इसका कारण पानी की निकासी नहीं होना था, वहीं ड्रेनेज लाइन भी नहीं होने के कारण यहां गटरों में गंदगी पड़ी रहती थी। अब यहां 19 करोड़ रुपए की लागत से नई ड्रेेनेज लाइन डाली जा रही है, जिससे जलजमाव की शिकायत से निजात मिलेगी, साथ ही बस्तियों की लाइन इसमें जोड़ी जा सकेगी।


छोटा बांगड़दा से लेकर लक्ष्मीबाई नगर प्रतिमा तक तीन वार्ड 14, 15 और 16 नंबर आते हैं। इन वार्डों में पानी भरने की समस्या ज्यादा थी। लोगों का कहना है कि बारिश का पानी भरने के कारण कई कालोनियों के तो रास्ते तक बंद हो जाते थे। यहां छोटी-बड़ी मिलाकर करीब 100 से अधिक बस्तियां और कालोनियां हैं। वार्ड 16 की पार्षद सोनाली धारकर ने बताया कि इसको लेकर हम कई दिनों से मांग कर रहे थे, ताकि बारिश में परेशानी न हो, लेकिन अब इसे मंजूरी मिल पाई है। यहां नगर निगम नई ड्रेनेज लाइन डाल रहा है, जो 19 करोड़ रुपए की लागत से डाली जाएगी। इसके बाद दूसरी लाइनों से इसे मिलाने का कार्य किया जाएगा। यह लाइन एमआर 5 के बराबरी में डाली जाना है। इससेे गंदे पानी की समस्या से भी मुक्ति मिलेगी।

Share:

  • इंदौर की तीनों स्पेशल ट्रेनों की अवधि बढ़ाई

    Sun Jun 23 , 2024
    पुणे और दिल्ली स्पेशल दिसंबर और पटना स्पेशल सितंबर तक चलेगी इंदौर। पश्चिम रेलवे ने एक अहम फैसला लेते हुए इंदौर से चल रही तीन स्पेशल ट्रेनों के संचालन की अवधि का विस्तार कर दिया है। इसके मुताबिक इंदौर-पुणे साप्ताहिक स्पेशल और इंदौर-हजरत निजामुद्दीन द्विसाप्ताहिक एक्सप्रेस अब दिसंबर तक चलेगी, जबकि महू-इंदौर-पटना एक्सप्रेस सितंबर तक […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved