img-fluid

शाहरुख खान के घर पर लगी नई नेम प्लेट, जानिए मन्नत की नई पहचान

May 17, 2025

मुंबई। बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान (Shahrukh Khan) का घर मुंबई में एक लैंडमार्क है। दुनिया भर में मौजूद किंग खान (King Khan) के करोड़ों फैंस इस आलीशान इमारत (luxurious building) के सामने तस्वीरें खिंचवाते हैं और फिर बड़े फक्र से अपने दोस्तों-रिश्तेदारों को दिखाते हैं। यह सिर्फ घर नहीं बल्कि इस बात की मिसाल है कि अगर पूरी शिद्दत से कोशिश की जाए तो वाकई आपके सपनों को हकीकत में बदला जा सकता है। लेकिन बीते कुछ वक्त से यह घर सूना पड़ा है, सूना इसलिए क्योंकि किंग खान और उनका परिवार इस घर में नहीं है। घर में अभी मरम्मत और रिनोवेशन का काम चल रहा है।

शाहरुख के घर की नई नेम प्लेट
हालांकि इसके बावजूद शाहरुख खान के फैंस और मुंबई घूमने आने वाले इस इमारत के सामने आकर तस्वीरें जरूर खिंचवाते हैं। हाल ही में जब एक क्रेजी फैन ने शाहरुख खान के घर के सामने तस्वीरें खिंचवाईं तो उसका वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो गया। वजह यह है कि इस वीडियो में शाहरुख खान के घर पर लगाई गई नई नेम प्लेट नजर आ रही है। डायमंड जड़ी घर की पिछली नंबर प्लेट काफी चर्चा में रही थी लेकिन शायद गौरी ने ज्यादा फैंसी नंबर प्लेट रखने की बजाए पारंपरिक लुक रखना ही तय किया है।


नई नेम प्लेट में क्या बदला गया?
नई नंबर प्लेट में लुक के साथ-साथ इसका फॉन्ट भी बदला गया है। पिछला फॉन्ट जहां थोड़ा इटैलिक और कर्वी था, वहीं नए फॉन्ट में आप कैपिटल लेटर्स का इस्तेमाल और स्पष्ट अक्षर देख सकते है। गौरी खान ने इस नई नंबर प्लेट को रस्टिक ब्राउन और सिल्वर कलर दिया है। बंगले की एक तरफ नेम प्लेट पर ‘मन्नत’ लिखवाया गया है तो वहीं दूसरी तरफ सिर्फ ‘लैंड्स एंड’ लिखा है। बता दें कि गौरी खान, शाहरुख खान और उनके बच्चे (आर्यन, सुहाना और अबराम) अभी पाली हिल के एक ड्यूप्लेक्स में किराए पर रह रहे हैं। बांद्रा का यह फ्लैट की कुछ वक्त तक शाहरुख खान की फैमिली का नया ठिकाना है।

Share:

  • MP : पाकिस्तानी सेना के पक्ष में पोस्ट करना सरकारी टीचर को पड़ा भारी, किया सस्पेंड

    Sat May 17 , 2025
    सीहोर. पाकिस्तानी सेना (Pakistani army) के पक्ष में सोशल मीडिया पोस्ट (social media posts) करने पर मध्य प्रदेश (MP) में एक सरकारी टीचर (overnment teacher) को सस्पेंड कर दिया गया है. जिला शिक्षा अधिकारी संजय सिंह तोमर ने यह कड़ी कार्रवाई की है. दरअसल, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मेहतवाड़ा की टीचर शहनाज परवीन के अकाउंट […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved