
लखनऊ। समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) 2027 के मोड में आ चुकी है। पार्टी कार्यालय के बाहर लगा एक पोस्टर (Poster) इसकी तरफ इशारा कर रहा है। इस होर्डिंग में लिखा है “फिर से चलेगी समृद्धि की बयार, जब 2027 में आयेगी प्रबल इंजन की सरकार।” होर्डिंग में इंजन के साथ ट्रेन नजर आ रही है। इंजन में अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) सवार हैं, जिसमे लिखा है “समाजवादी पार्टी एक इंजन मजबूत इंजन।” वहीं, ट्रेन में सात डिब्बे लगाए गए हैं। इन डिब्बों में सात अलग-अलग वादे किए गए हैं।
अखिलेश की ट्रेन के सात डिब्बे
पोस्टर में बनी ट्रेन का पिछला स्टेशन लोकसभा 2022 और अगला स्टेशन विधान सभा 2027 दिखाया गया है। होर्डिंग में पीडीए का नया मतलब भी बताया गया है। अब तक इसका मतलब पिछड़ा, दलित और अल्पसंख्यक कहा जाता था, लेकिन अब इसका मतलब प्रगतिशील, दूरदर्शी और अमनपसंद बताया गया है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved