
डेस्क: क्रिकेट (Cricket) को रोमांचक बनाने के लिए मैरीलेबोन क्रिकेट क्लब (Marylebone Cricket Club) नए नियम बनाता रहता है. अब क्रिकेट में एक और नया नियम आया है, जो इस खेल को और दिलचस्प बनाने वाला है. दरअसल, इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने एक अनोखा नियम लागू किया है, जो बल्लेबाजों की चालाकी पर लगाम लगाने वाला है. आईसीसी के पूर्व अंपायर अनिल चौधरी ने अपने इंस्टाग्राम पर इस नियम को लेकर एक वीडियो शेयर किया है.
आईसीसी के इस नए नियम के मुताबिक, अगर बल्लेबाज गेंद खेलते समय पूरी तरह स्टंप्स के पीछे चला जाता है और उसका कोई भी हिस्सा पिच पर नहीं रहता, तो वह शॉट डेड बॉल घोषित कर दिया जाएगा. इस स्थिति में रन नहीं जोड़े जाएंगे, हालांकि गेंद को लीगल डिलीवरी माना जाएगा. लेकिन ध्यान रहे, अगर बल्लेबाज बोल्ड हो जाता है, तो वह आउट ही रहेगा.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved