
इन्दौर। किन्नरों द्वारा लगाए गए आरोपों को लेकर एडीएम द्वारा बैठाई गई जांच और विवादों की कड़ी में एक और नया मोड़ आ गया है। लगभग 15 किन्नर जो अपने ही अन्य ग्रुप पर धर्मान्तरण और बीमारी के इंजेक्शन लगाए जाने जैसे गंभीर आरोप लगा रहे थे, उन्होंने इन आरोपों को ही अब निराधार बताया है। एडीएम कार्यालय में पहुंचकर लगभग 50 किन्नरों ने न केवल अपनी बात रखी, बल्कि जांच के लिए एक नया बिन्दु भी खड़ा कर दिया है।
लम्बे समय से क्षेत्र मे नेग मांगने को लेकर चल रहे किन्नरों के विवाद ने एक नया ही रूप ले लिया है। कल तक कलेक्टर कार्यालय के बाहर बैठकर गंभीर आरोप लगाने व प्रदर्शन करने के बाद लगभग 15 किन्नरों ने उक्त आरोपों को ही झूठा साबित करते हुए लिखित में आवेदन देकर एडीएम से नई गुजारिश की। अंकिता कुंवर, पूजाबाई, नेहा कुंवर, बुलबुल कुंवर, सिमरन, बड़ी सिमरन, रूबी, मनीषा, राधिका कुंवर ने लिखित में माफीनामा दिया है। उन्होंने अपने आवेदन में कहा कि पूर्व में उनके द्वारा सीमा हाजी एवं पायल हाजी पर जो आरोप लगाए गए थे, वह झूठे हैं। इन बयानों को लेकर उन्होंने कहा कि उन्होंने सपना हाजी व राजा हाशमी के कहने पर यह आारोप लगाए हैं। वरिष्ठ अधिकारियों से माफी मांगते हुए किन्नरों ने कहा कि हमारा कोई धर्म नहीं है, हम सभी एक हैं। इस तरह के आरोप लगाकर विवाद पैदा किया जा रहा है, यह सिर्फ क्षेत्रीय विवाद है?
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved