गढ़वा। डंडा थाना क्षेत्र (Danda police station area) के एक दंपती द्वारा सात दिन के नवजात शिशु (Newborn Baby) को बेचने का मामला प्रकाश में आया है। हालांकि इसकी मिलते ही डंडा थाना पुलिस ने पलामू जिले के मेदिनीनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत रेड़मा से उक्त नवजात शिशु को रेस्क्यू कर लिया है।
पुलिस ने इस दौरान नवजात शिशु को खरीदने वाली एक महिला को भी हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। बताया जा रहा है कि गढ़वा जिला में डंडा थाना क्षेत्र के छपरदगा गांव के एक परिवार ने नवजात के जन्म लेने के दूसरे दिन ही उसकी मां से छीनकर उसे बेच दिया था। इसकी जानकारी ग्रामीणों से डंडा पुलिस को मिली।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved