
पेरू। दक्षिण अमेरिकी देश पेरू में एक बड़ा दर्दनाक हादसा होने की खबर है। जानकारी के अनुसार इस बड़े सड़क हादसे के तहत एक बस गड्ढे में गिर गई। इस हादसे के कारण कम से कम 24 लोगों की मौत हो गई है। स्थानीय मीडिया के हवाले से ये जानकारी सामने आई है। यह घटना सोमवार को स्थानीय समयानुसार लगभग 1:30 बजे चुरकम्पा प्रांत के पहाड़ी इलाके में हुई।
न्यूज ब्रॉडकास्टर रेडियो प्रोग्रामास डेल पेरू ने चुरकांपा इंटीग्रेटेड हेल्थ नेटवर्क का हवाला देते हुए बताया कि मरने वालों में नाबालिग भी शामिल हैं। घायलों को हुआनकायो, पम्पास और अयाकुचो शहरों के अस्पतालों में ले जाया गया। एंको के जिला मेयर, मैनुअल ज़ेवलोस ने रेडियो स्टेशन को बताया कि क्षेत्र में हिमस्खलन के चलते सड़क कम से कम एक महीने से खराब स्थिति में है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved