img-fluid

इंदौर से बुरहानपुर जा रही यात्री बस पेड़ से टकराई, कई यात्री घायल

July 12, 2025

इन्दौर। आज सुबह इंदौर (Indore) से बुरहानपुर (Burhanpur) के लिए निकली एक यात्री बस (Tour Bus) सिमरोल क्षेत्र (Simrol Area) में अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराई। घटना में बस में सवार कई यात्री घायल (Injured) हुए हैं, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल (Hospital) में भर्ती कराया गया है।


सिमरोल पुलिस ने बताया कि चोरल स्थित यादव ढाबे के पास घटना हुई। इंदौर से यात्रियों को बुरहानपुर ले जा रही बस का चालक रफ्तार से बस चला रहा था। इस बीच बस अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराई। घटना के बाद बस में यात्रियों के बीच चिल्ला-पुकार मच गई। ग्रामीणों की भीड़ भी मौके पर जमा हो गई और बस में सवार यात्रियों को बाहर निकाला और उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया गया। बस में करीब 30 यात्री सवार थे, जिनमें 7 यात्रियों को चोटें आई हैं। पुलिस ने क्रेन की मदद से बस को थाने पहुंचाया।

Share:

  • पांचवीं पीढ़ी का फाइटर जेट बनाने में जुटा भारत, राफेल से भी होगा घातक, 200 KM दूर से ही दुश्‍मन को करेगा ट्रैक

    Sat Jul 12 , 2025
    नई दिल्‍ली । किसी भी देश के डिफेंस सिस्‍टम की मजबूती को उसकी आर्मी, नेवी और एयरफोर्स की ताकत से आंका जाता है. आर्म्‍ड फोर्सेज (Armed Forces) के तीनों अंग जितना आ‍धुनिक और अपग्रेड होंगे, वे देश दुश्‍मनों में उतना ही भय और डर पैदा करने में सक्षम होंगे. ग्‍लोबल स्‍टेज पर उसका दबदबा और […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved