
इन्दौर। आज सुबह इंदौर (Indore) से बुरहानपुर (Burhanpur) के लिए निकली एक यात्री बस (Tour Bus) सिमरोल क्षेत्र (Simrol Area) में अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराई। घटना में बस में सवार कई यात्री घायल (Injured) हुए हैं, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल (Hospital) में भर्ती कराया गया है।
सिमरोल पुलिस ने बताया कि चोरल स्थित यादव ढाबे के पास घटना हुई। इंदौर से यात्रियों को बुरहानपुर ले जा रही बस का चालक रफ्तार से बस चला रहा था। इस बीच बस अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराई। घटना के बाद बस में यात्रियों के बीच चिल्ला-पुकार मच गई। ग्रामीणों की भीड़ भी मौके पर जमा हो गई और बस में सवार यात्रियों को बाहर निकाला और उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया गया। बस में करीब 30 यात्री सवार थे, जिनमें 7 यात्रियों को चोटें आई हैं। पुलिस ने क्रेन की मदद से बस को थाने पहुंचाया।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved