img-fluid

Google की गलती से दुनिया के सामने नग्न हुआ शख्स, कोर्ट ने कंपनी पर ठोका लाखों का जुर्माना

July 29, 2025

नई दिल्‍ली । अर्जेंटीना (Argentina)में एक पुलिस अधिकारी (Police officer)को गूगल (Google)की गलती भारी पड़ गई। वह अपने घर के आंगन में नग्न अवस्था में था, तभी गूगल स्ट्रीट व्यू कार (google street view car) ने उसकी फोटो खींच ली। हैरानी की बात ये है कि तस्वीर में न सिर्फ उसका पूरा शरीर दिख रहा था, बल्कि घर का पता और सड़क का नाम भी साफ नजर आ रहा था। इसके कारण वह अपने पड़ोसियों और काम के साथ-साथ सार्वजनिक रूप से भी हंसी का पात्र बन गया। आखिरकार शख्स ने कोर्ट की शरण ली और केस जीता।


पुलिस अधिकारी ने 2019 में गूगल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया, जिसमें उसने दावा किया कि गूगल ने उसकी निजता का उल्लंघन किया और उसकी गरिमा को ठेस पहुंचाई। शुरू में स्थानीय अदालत ने यह कहकर कि वह “अशिष्ट स्थिति में” अपने घर के बाहर था, खारिज कर दिया था। गूगल ने भी अपनी ओर से तर्क दिया कि जो दीवार थी वह पर्याप्त ऊंची नहीं थी।

लेकिन जुलाई 2025 में उच्च न्यायालय ने इस फैसले को पलटा और कहा कि यह तस्वीर सार्वजनिक जगह से नहीं बल्कि उसके घर के अंदर, एक 6.5 फुट ऊंची दीवार के पीछे ली गई थी। न्यायालय ने इस गोपनीयता उल्लंघन को “स्पष्ट और गम्भीर” बताते हुए कहा कि “कोई भी व्यक्ति नहीं चाहता कि वह दुनिया के सामने नंगा दिखाई दे।”

अदालत ने कंपनी को लगाई फटकार

न्यायालय ने गूगल की अपनी ही नीतियों का हवाला देते हुए कहा कि गूगल के पास चेहरे और नंबर प्लेट ब्लर करने की नीति है ताकि लोगों की पहचान छुपाई जा सके, लेकिन इस मामले में पूरा नग्न शरीर स्पष्ट रूप से दिखाया गया। इसलिए गूगल से कहा गया कि वह इस गंभीर त्रुटि की जिम्मेदारी स्वीकार करे, इमेज को हटाए और पीड़ित को लगभग 10.8 लाख रुपये ($12,500) का मुआवजा दे।

कोर्ट ने Google की उस नीति का भी हवाला दिया जिसमें चेहरे और गाड़ियों की नंबर प्लेट को ऑटोमैटिकली ब्लर करने की बात कही जाती है। लेकिन इस मामले में व्यक्ति का पूरा शरीर दिख गया और Google की लापरवाही साबित हो गई।

Share:

  • दक्षिण कोरिया सरकार ने बातचीत का भेजा प्रस्ताव, किम जोंग उन की बहन बोली- दिलचस्पी नहीं

    Tue Jul 29 , 2025
    कोरिया । उत्तर कोरिया (North korea) के नेता किम जोंग उन (kim jong un) की बहन ने दक्षिण कोरिया की नई सरकार के उस प्रस्ताव को ठुकरा दिया है, जिसमें उसने दोनों देशों के बीच शांति स्थापित करने के लिए बातचीत की पेशकश की थी। किम जोंग की बहन ने इस प्रस्ताव को सोमवार को […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved