
इंदौर। कल संभागायुक्त, निगमायुक्त और प्राधिकरण सीईओ ने तबादला आदेश के बाद अपने कार्यभार संभाले। नवागत निगमायुक्त दिलीपकुमार यादव ने अंडरग्राउंड बिजली की योजना बनाने के निर्देश दिए, तो निगम की कई शाखाओं की जानकारी भी ली। वहीं आज सुबह उन्होंने शहर के कई क्षेत्रों में दौरा करते हुए डोर-टू-डोर कचरा संग्रहण कार्य की जानकारी भी ली। जीएसटी सेंटर और आईसीसीसी की कार्यप्रणाली भी देखी। वहीं दूसरी तरफ प्राधिकरण के नवागत सीईओ डॉ. परिक्षित झाड़े ने भी कार्यभार ग्रहण किया और प्रचलित टीपीएस योजनाओं में विकास कार्यों में गति लाने और सामान्य जन को भूखंड मिल सकें उस पर काम करने की बात कही।
मुख्यमंत्री के धार दौरे के बाद नवागत संभागायुक्त डॉ. सुदाम खाड़े ने भी इंदौर पहुंचकर पदभार ग्रहण किया और कहा कि शासन की प्राथमिकता ही उनके लिए प्रमुख रहेगी। वहीं निगमायुक्त दिलीपकुमार यादव और प्राधिकरण सीईओ डॉ. झाड़े ने भी खजराना गणेश मंदिर दर्शन के बाद अपनी जिम्मेदारी संभाली। प्राधिकरण सीईओ ने ऑनलाइन सुविधाओं को और भी बेहतर करने की बात कही। वहीं निगमायुक्त आज सुबह साढ़े 6 बजे से सफाई व्यवस्था का निरीक्षण करने निकल पड़े। सबसे पहले आयुक्त श्री यादव ने गीता भवन मंदिर के पास स्थित मिश्र नगर क्षेत्र में डोर-टू-डोर कचरा संग्रहण वाहन का निरीक्षण किया।
इस दौरान उन्होंने गाड़ी पर उपलब्ध कर्मचारियों की संख्या, गाड़ी में लगे कचरा संग्रहण बिनों की जानकारी, गीले एवं सूखे कचरे के पृथक्करण की व्यवस्था, बिन भर जाने पर कचरे के प्रबंधन की पद्धति के बारे में जानकारी प्राप्त की। उन्होंने कर्मचारियों से यह भी पूछा कि वे गाड़ी में ही बैठे रहते हैं अथवा उतरकर घर-घर से कचरा एकत्रित करते हैं। साथ ही यह भी जाना कि वाहन खराब होने की स्थिति में क्या व्यवस्था अपनाई जाती है तथा बहुमंजिला इमारतों (मल्टी) से कचरा किस प्रकार लिया जाता है। इसके उपरांत आयुक्त श्री यादव ने गीता भवन चौराहा, पलासिया, इंडस्ट्री हाउस, एलआईजी चौराहा, विजयनगर चौराहा एवं रेडिसन होटल चौराहा तक सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया। इसके बाद उन्होंने स्टार चौराहा स्थित जीटीएस (त्रड्डह्म्ड्ढड्डद्दद्ग ञ्जह्म्ड्डठ्ठह्यद्घद्गह्म् स्ह्लड्डह्लद्बशठ्ठ) का दौरा किया। यहाँ उन्होंने कचरे की क्षमता, तौल (वेटिंग) की प्रक्रिया, कार्यरत कर्मचारियों की संख्या, गेट पर सुरक्षा व्यवस्था, सुबह-शाम आने-जाने वाली गाडिय़ों की संख्या, गाडिय़ों की एंट्री प्रक्रिया आदि के संबंध में विस्तृत जानकारी प्राप्त की। उन्होंने विशेष रूप से गीले कचरे की जाँच कर यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए कि उसमें सूखा कचरा मिश्रित न हो। आयुक्त श्री यादव ने आगे सिटी बस ऑफिस स्थित आईसीसीसी का भी अवलोकन किया।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved