
इंदौर। आज मॉर्निंग वॉक (morning walk) पर निकले एक पुजारी (priest) को बीएसएफ (BSF) के ट्रक (truck) ने टक्कर मार दी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि टर्न लेने के दौरान हादसा हुआ। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया है। स्कूल बस बच्चों को लेने जा रही थी और हादसा हो गया।
एरोड्रम पुलिस ने बताया कि 55 वर्षीय नेतपुरी पिता फूलपुरी गोस्वामी निवासी विजयश्री कॉलोनी की हादसे में मौत हो गई। वह रोज की तरह मॉर्निंग वॉक पर एयरपोर्ट रोड पर निकले थे। एरोड्रम थाने के सामने उन्होंने अपने रिश्तेदार राकेशपुरी गोस्वामी से बात की। इसके बाद कहने लगे कि वे थोड़ी देर और घूमकर आते हैं। साथी राकेशपुरी उनसे बात कर बाइक से निकला और नेतपुरी भी पैदल जाने लगे। कुछ ही दूर आगे एरोड्रम थाने के मोड़ पर बीएसएफ के ट्रक ने टर्न लेने के दौरान नेत्रपुरी को टक्कर मार दी। इसमें नेतापुरी को गंभीर चोटें आईं और उन्होंने मौके ही दम तोड़ दिया। उधर, ट्रक वाले ने वाहन भी रोक दिया। वह स्कूली बच्चों को उनके घर लेने के लिए जा रहा था। नेतपुरी के परिवार में एक बेटा है। वह पंडिताई करने के साथ छोटे-मोटे अनुष्ठान और पूजा-पाठ करते थे।
बस वाले को बस में आया अटैक
निजी कंपनी के स्टाफ बस चालक को बस की सीट पर अटैक आ गया, जिससे मौत हो गई। 50 वर्षीय सोनू पिता कांतिलाल निवासी भाटखेड़ी के शव का एमवाय अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया गया। वह इंडोरामा 3 नंबर की स्टाफ बस चलाता था। 15 दिन पहले ही नौकरी पर लगा था। कल वह बस में बैठा था, इस दौरान सीने में दर्द हुआ तो मदद के लिए उसने अन्य कर्मचारी को बुलाया। उसे पास के अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने एमवाय अस्पताल रैफर कर दिया। यहां उसकी मौत हो गई।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved