
इंदौर। हीरा नगर (Hira Nagar) थाना क्षेत्र में युवती (young woman) को स्कूटी (Scooty) से उड़ाकर हत्या का प्रयास करने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। उसका पुलिस ने जुुलूस निकाला, जिसमें वह लंगड़ी कर चलता हुआ दिखाई दे रहा है। उसके पैर पर प्लास्टर लगा है।
हीरा नगर थाना क्षेत्र में दो दिन पहले एक अनोखी घटना देखने को मिली थी, जिसका फुटेज भी सामने आया था। फुटेज में दिखाई दे रहा है कि एक युवक स्कूटी से तेज गति से आता है और युवती को मारने की नीयत से उड़ा देता है। युवती गिरकर दीवार से टकराती है। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए इसमें हत्या के प्रयास की धारा में केस दर्ज किया था। जांच में पता चला था कि युवती पहले आरोपी के साथ लिव इन में रहती थी, लेकिन बाद में अलग हो गई थी। आरोपी उस पर साथ रहने के लिए दबाव बना रहा था। इसके चलते उसने ऐसी हरकत की थी। पुलिस ने तुरंत घेराबंदी की और उसको पकड़ लिया। उसका नाम राजेंद्र चौरसिया निवासी सुखलिया है। पुलिस ने उसकी अच्छी मरम्मत की और फिर उसका जुलूस भी निकाला। उसके एक पैर पर प्लास्टर चढ़ा हुआ दिखाई दे रहा है और वह लंगड़ी करता हुआ चल रहा था।