img-fluid

युवती को एक्टिवा से टक्कर मारने वाले का निकला जुलूस, पैर पर चढ़ा प्लास्टर

September 27, 2025

इंदौर। हीरा नगर (Hira Nagar) थाना क्षेत्र में युवती (young woman) को स्कूटी (Scooty) से उड़ाकर हत्या का प्रयास करने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। उसका पुलिस ने जुुलूस निकाला, जिसमें वह लंगड़ी कर चलता हुआ दिखाई दे रहा है। उसके पैर पर प्लास्टर लगा है।



हीरा नगर थाना क्षेत्र में दो दिन पहले एक अनोखी घटना देखने को मिली थी, जिसका फुटेज भी सामने आया था। फुटेज में दिखाई दे रहा है कि एक युवक स्कूटी से तेज गति से आता है और युवती को मारने की नीयत से उड़ा देता है। युवती गिरकर दीवार से टकराती है। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए इसमें हत्या के प्रयास की धारा में केस दर्ज किया था। जांच में पता चला था कि युवती पहले आरोपी के साथ लिव इन में रहती थी, लेकिन बाद में अलग हो गई थी। आरोपी उस पर साथ रहने के लिए दबाव बना रहा था। इसके चलते उसने ऐसी हरकत की थी। पुलिस ने तुरंत घेराबंदी की और उसको पकड़ लिया। उसका नाम राजेंद्र चौरसिया निवासी सुखलिया है। पुलिस ने उसकी अच्छी मरम्मत की और फिर उसका जुलूस भी निकाला। उसके एक पैर पर प्लास्टर चढ़ा हुआ दिखाई दे रहा है और वह लंगड़ी करता हुआ चल रहा था।

Share:

  • प्राइवेट सेक्टर की नौकरियों में आरक्षण की ओर बढ़ रहे राहुल गांधी, EBC संकल्प 2029 की तैयारी तो नहीं!

    Sat Sep 27 , 2025
    पटना । 11 साल से केंद्र की सत्ता से बाहर कांग्रेस के नेता राहुल गांधी (Congress leader Rahul Gandhi) दलित और पिछड़ों की राजनीति के दम पर पार्टी में जान फूंकने की कोशिश लगातार कर रहे हैं। पटना में कांग्रेस वर्किंग कमेटी (Congress Working Committee) की बैठक के बाद बुधवार को राहुल ने राष्ट्रीय जनता […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved