
टोक्यो । जापान में (In Japan) एक दिन में (In One Day) रिकॉर्ड 463 लोगों (Record 463 People) की कोरोना से मौत हुई (Died by Corona) । स्वास्थ्य अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी ।
ताजा रिपोर्ट के अनुसार, देश में शुक्रवार से कोरोना वायरस के 238,654 नये केस दर्ज किए गए। अकेले टोक्यो में 19,630 नए मामले दर्ज किए । टोक्यो में गंभीर लक्षणों के साथ अस्पताल में भर्ती संक्रमित लोगों की संख्या शुक्रवार से लगातार बढ़ रही है । पूरे देश में गंभीर लक्षणों वाले मरीजों की संख्या 668 है। जापान ने शुक्रवार को 456 कोविड से संबंधित मौतों की सूचना दी थी, क्योंकि देश में केवल एक महीने के अंतराल में हजारों लोगों की जान जा चुकी है।
दिसंबर 2022 में जापान ने कोविड के कारण रिकॉर्ड तोड़ 7,688 मौतें दर्ज की गई थीं, जो पिछली लहर के दौरान अगस्त में दर्ज 7,329 थी। मेनिची जापान के अनुसार, देश में कोरोना वायरस की आठवीं लहर की शुरुआत के साथ नवंबर से मरने वालों की संख्या में तेजी से बढ़ोतरी हुई है। जापान में पिछले तीन महीनों में कोविड-19 से मरने वालों की संख्या पिछले वर्ष की इसी अवधि की तुलना में लगभग 16 गुना अधिक है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved