img-fluid

दुखी व्यक्ति बड़ा काम नहीं कर पाता है… नीतीश पर हमलावर चिराग को JDU का जवाब

July 27, 2025

नई दिल्ली: बिहार (Bihar) में चुनाव नजदीक है. इसी बीच अब लोक जनशक्ति पार्टी (Lok Janshakti Party) के प्रमुख और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान (Chirag Paswan) ने बयान देकर राज्य में बढ़ रहे अपराध को लेकर नीतीश सरकार (Nitish Goverment) को घेरा है. उन्होंने यहां तक कह दिया कि मुझे दुख है कि मैं ऐसी सरकार का समर्थन कर रहा हूं, जहां अपराध बेकाबू हो गया है. अब पासवान के इसी बयान के बाद सियासी गलियारों में हलचल मच गई है. हर तरफ से रिएक्शन सामने आने शुरू हो गए हैं.


जेडीयू एमएलसी नीरज कुमार ने कहा, दुखी व्यक्ति ज्यादा काम नहीं कर पाता है. चिराग पासवान को केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में मुद्दे उठाने चाहिए, मीडिया में नहीं. केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान के बयान पर आरजेडी सांसद मनोज झा ने कहा, इसको मैं डबल स्पीक का उदाहरण मानता हूं. उन्होंने चिराग पासवान को लेकर कहा, आप तो पीएम मोदी, अमित शाह के काफी करीबी है. एक फैक्ट-फाइंडिंग टीम बंगाल जा रही है, तो बिहार क्यों नहीं जा रही?

मनोज झा ने आगे कहा, मैं यह नहीं कह रहा हूं कि आप इस्तीफा दे दें लेकिन आप भी फैक्ट फाइंडिंग टीम मांगें. क्योंकि जब मैं आपसे अभी बात कर रहा हूं हो सकता है बिहार में कहीं गोली चली हो, किसी की मौत हो गई हो. इसका कौन जिम्मेदार है, आप कहते हैं प्रशासन, प्रशासन क्या होता है भाई. शासन में कौन है? प्रशासन कहकर ढकने की कोशिश मत कीजिए. खुलकर बिहार में फैक्ट फाइंडिंग टीम की मांग कीजिए.

चिराग पासवान के बयान को लेकर उन्होंने कहा, तेजस्वी ने इस पर सीधे कहा कि मीडिया में दिए इन सब बयानों का कोई मायने नहीं है. आप मामूली आदमी नहीं है न . आप केंद्रीय मंत्री मंडल में है. आप फैक्ट फाइंडिंग टीम मांगे.

Share:

  • जूता उठाकर सिर पर रखा तो मिली माफी, युवक को दी तालिबानी सजा

    Sun Jul 27 , 2025
    शिवपुरी: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के शिवपुरी-बैराड़ (Shivpuri-Bairad) में शनिवार की दोपहर एक युवक (Person) को भाजपा नेताओं (BJP Leaders) की मौजूदगी में तालिबानी (Talibani) सजा देते हुए सिर (Head) पर जूता (Shoe) रखवाकर माफी मंगवाई गई. खास बात यह है कि यह पूरा घटनाक्रम बैराड़ थाने के सामने घटित हुआ. पूरी घटना का वीडियो […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved