img-fluid

इंदौर में बच्चों से भरी स्कूल बस में लगी भीषण आग, 10 से अधिक बच्चे बस में थे सवार

October 04, 2025

इंदौर: इंदौर (Indore) में बच्चों (Children) से भरी स्कूल बस (School Bus) में भीषण आग (Massive Fire) लग गई. देखते ही देखते बस आग का गोला बन गई. यह मंजर देख हर कोई हैरान रह गया. इस बस में 10 से अधिक बच्चे सवार थे. आग इतनी भीषण थी कि देखते ही देखते बस पूरी तरह जलकर राख हो गई. गनीमत रही बस में आग लगती देख सभी बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया.

सूत्रों के मुताबिक, कुछ ही मिनटों में आग ने बस को पूरी तरह अपनी लपटों में समेट लिया. आग इतनी भयंकर थी कि लपटों के साथ उठता काला धुआं आसमान को ढकता चला गया. यह हादसा सांवेर क्षेत्र के पंच डेरिया गांव के पास हुआ है.


 

View this post on Instagram

 

A post shared by Agniban (@dainik_agniban)

जानकारी के मुताबिक, बच्चों से भरी स्कूल बस सांवेर क्षेत्र के पंच डेरिया गांव से धरमपुरी जा रही थी. इसी दौरान बस में आग लग गई. चालक ने सुझबुझ दिखाते हुए बस को एक कॉलोनी के मैदान में बस खड़ी कर दी. वहीं देखते ही देखते बस जलकर खाक हो गई.

मौके पर निर्माणाधीन ट्रेजर कॉलोनी के लोगों ने ट्यूबवेल के पाइप को फैलाकर आग पर काबू पाया. हालांकि इसकी सूचना फायर ब्रिगेड को भी दी गई, लेकिन दमकल पहुंची तबतक आग पर काबू पा लिया गया था. बता दें कि बच्चों के पेरेंट्स ने स्कूल प्रबंधन पर सवाल उठाए. वहीं पेरेंट्स ने कहा कि लंबे समय से बस के फिटनेस को लेकर शिकायत कर रहे थे.

Share:

  • घर में खोल लिया हरिओम मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल

    Sat Oct 4 , 2025
    पार्किंग व्यवस्था ऐसी कि दोपहिया वाहन भी खड़े नहीं हो पाते जबलपुर। आपके पास पैसा, नेताओं की एप्रोच और अधिकारियों का साथ है तो आप किसी की जान लेने का ठेका ले सकते हो। सबसे खास बात ये है कि किसी की जान लेने में आपको कोई अपराध भी नहीं लगेगा क्योंकि आपने रास्ता ही […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved