img-fluid

कोलकाता नाइट राइडर्स के नाम जुड़ा शर्मनाक रिकॉर्ड, IPL के इतिहास में 15 साल बाद हुआ है ऐसा

May 26, 2025

नई दिल्‍ली । पिछले साल आईपीएल का खिताब(IPL title) जीतने वाली कोलकाता नाइट राइडर्स(Kolkata Knight Riders) की टीम आईपीएल 2025(ipl 2025) में उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर सकी है। नए कप्तान अजिंक्य रहाणे के नेतृत्व में खेलने उतरी कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम 14 मैच खेलते हुए सिर्फ पांच मुकाबले जीत सकी और सात में उसे हार का सामना करना पड़ा। रविवार को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ अपने आखिरी लीग मुकाबले में कोलकाता के गेंदबाजों के साथ-साथ बल्लेबाजों का प्रदर्शन भी निराशाजनक रहा। बल्लेबाजी के दौरान कोलकाता ने एक अनचाहा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है।


आईपीएल के इतिहास में कोलकाता नाइट राइडर्स तीसरी टीम बन गई है, जिसकी ओपनिंग जोड़ी सुपर फ्लॉप रही। कोलकाता की सलामी जोड़ी जारी सीजन में एक बार भी 50 का आंकड़ा पार नहीं कर सकी। कोलकाता ने पहले विकेट के लिए सबसे ज्यादा 48 रन जोड़े। इससे पहले दिल्ली कैपिटल्स की सलामी जोड़ी 2010 में पूरे सीजन में 50 के पार स्कोर नहीं बना सकी थी। हाईएस्ट साझेदारी 44 रन की थी, जबकि 2008 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की सलामी जोड़ी फ्लॉप रही थी। पहले विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी 37 रन की हुई थी।

मैच की बात करें तो सनराइजर्स हैदराबाद ने इंडियन प्रीमियर लीग में रविवार को कोलकाता नाइट राइडर्स को 110 रन से रौंदकर अपने अभियान का अंत जीत के साथ किया। प्ले ऑफ की दौड़ से पहले ही बाहर हो चुकी इन दो टीम के बीच हुए मुकाबले को जीतकर सनराइजर्स की टीम 14 मैच में 13 अंक के साथ छठे स्थान पर पहुंच गई। नाइट राइडर्स की टीम 14 मैच में 12 अंक के साथ आठवें स्थान पर है।

आईपीएल के इतिहास के चार सर्वश्रेष्ठ टीम स्कोर अब सनराइजर्स के नाम हैं। टीम ने 15 अप्रैल 2024 को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ तीन विकेट पर 287 रन बनाए थे, जो आईपीएल इतिहास का सर्वश्रेष्ठ स्कोर है। पैट कमिंस की टीम ने मौजूदा सत्र में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 23 मार्च को छह विकेट पर 286 रन का स्कोर खड़ा किया था।

आईपीएल सीजन में 50 से कम ओपनिंग साझेदारी करने वाली टीमें

2008 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (सबसे ज्यादा 37)

2010 में दिल्ली कैपिटल्स (सबसे ज्यादा 44)

2025 में केकेआर (सबसे ज्यादा 48)*

Share:

  • चारधाम यात्राः यात्रियों में भारी उत्साह, केदारनाथ में 22 दिन में 5 लाख भक्तों ने किए दर्शन

    Mon May 26 , 2025
    देहरादून। उत्तराखंड (Uttarakhand) चारधाम यात्रा (Chardham Yatra) के शुरू होते ही तीर्थ यात्रियों में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है। बदरीनाथ (Badrinath), गंगोत्री (Gangotri) समेत चारों धामों (All four Dhams) में से सबसे ज्यादा केदारनाथ धाम (Kedarnath Dham) में भक्तजनों ने अबतक दर्शन किए हैं। केदारनाथ में 22 दिन में पहुंचे 5 लाख भक्त […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved