img-fluid

मध्य प्रदेश में गधों की संख्या में भारी गिरावट, पशुधन गणना रिपोर्ट में चौंकाने वाला आंकड़ा

October 23, 2025

भोपाल: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में गधों (Donkeys) की संख्या में चिंताजनक गिरावट दर्ज की गई है. हाल ही में जारी पशुधन गणना (Livestock Census) रिपोर्ट के मुताबिक, राज्य में अब सिर्फ 3,052 गधे बचे हैं. जबकि वर्ष 1997 में इनकी संख्या 49,289 थी. यानी पिछले करीब तीन दशकों में 94% की भारी कमी दर्ज की गई है. राज्य के कई जिलों में तो अब गधों का अस्तित्व पूरी तरह समाप्त हो गया है. दिंडोरी, निवाड़ी, सिवनी, हरदा और उमरिया जैसे जिलों में एक भी गधा नहीं बचा है. वहीं नर्मदापुरम जिला में सबसे अधिक 332 गधे पाए गए हैं, जबकि राजधानी भोपाल में इनकी संख्या मात्र 56 रह गई है.


विशेषज्ञों और पशु अधिकार कार्यकर्ताओं ने इस गिरावट को बेहद चिंताजनक बताया है. पशु अधिकार कार्यकर्ता का कहना है कि इस संकट की एक बड़ी वजह चीन में “एजियाओ” उद्योग है, जहां गधों की खाल से जिलेटिन बनाया जाता है. इस जिलेटिन का उपयोग पारंपरिक दवाओं और कॉस्मेटिक उत्पादों में किया जाता है. बढ़ती मांग के चलते गधों की अवैध तस्करी और खाल की बिक्री में वृद्धि हुई है, जिससे उनकी संख्या में तेजी से कमी आई है.

रिपोर्ट के अनुसार, मध्य प्रदेश में कुल 3.75 करोड़ पशु हैं — जिनमें 1.57 करोड़ गायें, 1.02 करोड़ भैंसें, और 1.09 करोड़ बकरियां शामिल हैं. इन आंकड़ों के बीच गधों की घटती संख्या राज्य की ग्रामीण अर्थव्यवस्था और पर्यावरणीय संतुलन दोनों के लिए चिंता का विषय बन गई है. गधों का उपयोग ग्रामीण क्षेत्रों में ढुलाई, निर्माण कार्य और कृषि परिवहन में लंबे समय से होता रहा है. ऐसे में उनकी तेज़ी से घटती संख्या ग्रामीण श्रम व्यवस्था को भी प्रभावित कर सकती है.

Share:

  • एशियाई देशों में दिलचस्पी दिखा रहे हैं ट्रंप? जानें जापान-मलेशिया और साउथ कोरिया के दौरे के पीछे का प्लान

    Thu Oct 23 , 2025
    डेस्क: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) इस समय अपने दूसरे कार्यकाल की पहली बड़ी विदेश यात्रा (Foreign Travel) करने वाले हैं. इस दौरान वे एशिया के कई देशों की यात्रा करने वाले हैं. यह यात्रा केवल औपचारिक नहीं, बल्कि एशिया में अमेरिका की नई रणनीतिक मौजूदगी का संकेत मानी जा रही है. ट्रंप इस […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved