img-fluid

इजरायल को छोटे से देश ने दिया झटका, नहीं करेगा हथियार व्यापार

August 02, 2025

तेलअवीव। गाजा (Gaza) से भुखमरी की भयावह तस्वीरें सामने आने के बाद इजरायल पर जंग रोकने के लिए दबाव बढ़ता जा रहा है। कई यूरोपीय देशों ने फिलिस्तीन को देश के रूप में मान्यता देने का ऐलान कर दिया है, जिस पर इजरायल भड़क उठा है। इस बीच यूरोप के एक छोटे से देश ने इजरायल को बड़ा झटका दे दिया है। स्लोवेनिया ने इजरायल से हथियारों के किसी भी तरह के व्यापार पर प्रतिबंध लगा दिया है। स्लोवेनिया इस कदम को उठाने वाला पहला यूरोपीय संघ का पहला देश है।



गुरुवार देर रात स्लोवेनिया के प्रधानमंत्री रॉबर्ट गोलोब ने इस कदम की घोषणा की है। देश के प्रधानमंत्री ने इस दौरान इजरायल पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा है कि मानवीय सहायता के अभाव में दर्जनों फिलिस्तीनी रोज मर रहे हैं। गोलोब ने यह भी कहा है कि इजरायल गाजा में जो कर रहा है वह अंतर्राष्ट्रीय कानूनों का गंभीर उल्लंघन है।

गौरतलब है कि इस देश की आबादी महज 21 लाख है लेकिन यह कदम उठाकर उसने अन्य देशों को संदेश देने की कोशिश की है। स्लोवेनिया ने पहले भी इजरायल के खिलाफ कई कदम उठाए हैं। गुरुवार को गोलोब ने कहा, “हर किसी को इजरायल के खिलाफ कदम उठाने होंगे, चाहे उसकी शुरुआत हम ही क्यों ना करें।”
छोटे देश कर रहे हैं शुरूआत

पिछले महीने लजुब्लजाना नाम के एक अन्य देश ने इजरायल पर दबाव बनाते हुए दो इजरायली नेताओं, राष्ट्रीय सुरक्षा मंत्री इतामार बेन ग्वीर और वित्त मंत्री बेजेलेल स्मोट्रिच को अवांछित शख्स घोषित कर दिया था। लजुब्लजाना इस कदम को उठाने वाला यूरोपीय संघ का पहला देश था। बाद में नीदरलैंड ने भी इन मंत्रियों पर इस तरह के प्रतिबंध लगा दिए थे।
इजरायल पर बढ़ता दबाव

बता दें कि स्लोवेनिया ने 2024 में फिलिस्तीन को एक स्वतंत्र देश के रूप में मान्यता दे दी थी। इसके अलावा स्पेन, आयरलैंड और नॉर्वे भी फिलिस्तीनी देश को मान्यता दे चुके हैं। वहीं बीते कुछ सप्ताह में कुछ अन्य पश्चिमी देशों ने भी इजरायल को अलग-थलग करने के लिए फिलिस्तीनी को देश के रूप में मान्यता देने का ऐलान किया है। इनमें फ्रांस, ब्रिटेन और कनाडा का नाम भी शामिल है।

Share:

  • हिंदू आतंकवाद के जन्मदाता का मुंह हुआ काला… साध्वी प्रज्ञा का कांग्रेस पर निशाना

    Sat Aug 2 , 2025
    डेस्क: बीजेपी (BJP) की पूर्व सांसद साध्वी प्रज्ञा (Sadhvi Pragya) को कोर्ट (Court) ने 2008 मालेगांव बम ब्लास्ट मामले (Malegaon Bomb Blast Case) से बरी कर दिया. बरी हो जाने के बाद शनिवार को साध्वी प्रज्ञा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए कांग्रेस (Congress) पर निशाना साधते हुए कहा कि कोर्ट के इस फैसले […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved