img-fluid

लंदन में उड़ान भरते ही क्रैश हुआ छोटा यात्री विमान, टेकऑफ के तुरंत बाद लगी भीषण आग

July 14, 2025

नई दिल्ली. रविवार दोपहर लंदन (London) के साउथेंड एयरपोर्ट (Southend Airport) से उड़ान भरने के कुछ ही क्षणों बाद एक छोटा यात्री विमान (passenger plane) दुर्घटनाग्रस्त हो गया. विमान में भीषण आग (huge fire) लग गई और घटनास्थल पर काला धुआं उठता दिखा. अभी तक किसी तरह के नुकसान की खबर नहीं है.



यह हादसा स्थानीय समयानुसार करीब शाम 4 बजे हुआ. प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, दुर्घटनाग्रस्त विमान Beech B200 सुपर किंग एयर था, जो एक जुड़वां इंजन वाला टर्बोप्रॉप जेट है और नीदरलैंड्स के लेलिस्टैड के लिए रवाना हुआ था.

घटना के तुरंत बाद आपातकालीन सेवाएं सक्रिय हो गईं. पुलिस, फायर ब्रिगेड और राहत टीमें तेजी से मौके पर पहुंचीं. अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि विमान में कितने लोग सवार थे . प्रत्यक्षदर्शियों ने इस दुर्घटना को “त्रासदीपूर्ण” बताया और कहा कि हादसे से कुछ क्षण पहले ही कुछ लोगों ने विमान के चालक दल को हाथ हिलाकर अभिवादन किया था.

बचाव अभियान जारी
एक पुलिस प्रवक्ता ने कहा, “साउथेंड हवाई अड्डे पर एक गंभीर घटना के बाद घटनास्थल पर पुलिसकर्मी मौजूद हैं.” उन्होंने बताया कि आपातकालीन अभियान कई घंटों तक जारी रहेगा. रेस्क्यू के दौरान लोगों से उस क्षेत्र से दूर रहने को कहा गया है. वाई अड्डे के एक प्रवक्ता ने पुष्टि की कि यह घटना एक सामान्य विमान से जुड़ी थी. बयान में कहा गया, “हम पुष्टि करते हैं कि आज दोपहर लंदन साउथेंड हवाई अड्डे पर एक विमान से जुड़ी एक गंभीर घटना हुई है. स्थानीय अधिकारियों के साथ मिलकर बचाव अभियान चलाया गया है. ”

हवाई अड्डे की वेबसाइट के अनुसार, दुर्घटना के कारण रविवार दोपहर कम से कम चार निर्धारित उड़ानें रद्द कर दी गईं. अधिकारियों ने अभी तक यह खुलासा नहीं किया है कि विमान में कितने लोग सवार थे और उनकी हालत कैसी है.

Share:

  • Ahmedabad plane crash: TCM of the crashed Dreamliner was changed twice, fuel control switch is also a part of it

    Mon Jul 14 , 2025
    New Delhi. Air India had replaced the Throttle Control Module (TCM) of the Boeing 787-8 Dreamliner aircraft that crashed in Ahmedabad in 2019 twice in the last 6 years following instructions from Boeing. TCM includes fuel control switches. The ongoing investigation into this fatal accident has revealed that soon after Air India’s Boeing Dreamliner aircraft […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved