img-fluid

सोसाइटी में घुसा सांप, सोनू सूद बोले- मुझे आता है पकड़ना, लेकिन…

July 20, 2025

मुंबई। सोनू सूद (Sonu Sood) को रियल लाइफ हीरो भी कहा जाता है। वह हमेशा लोगों की मदद के लिए आगे रहते हैं। अब सोनू (Sonu Sood) ने एक सांप को रेस्क्यू किया है। इस दौरान उनके चेहरे पर डर भी नहीं दिख रहा था। उनके इस वीडियो को देखकर फैंस भी हैरान हैं। सोनू सांप को पकड़ते हुए बोलते हैं कि मुझे आता है पकड़ना इसलिए पकड़ लिया। लेकिन इसके साथ ही उन्होंने फैंस को एक मैसेज भी दिया है।

क्या हुआ वीडियो में

वीडियो में आप देखेंगे कि फ्लोर पर सांप जा रहा था और सोनू उसे तुरंत उठा लेते हैं। वह फिर सांप को हाथ में ही पकड़कर रखते हैं और बोलते हैं कि ये हमारी साइटी के अंदर आ गया। यह रैट स्नेक है जिसमें जहर नहीं है, लेकिन हमें हमेशा ध्यान रखना चाहिए। कई बार हमारी सोसाइटी में आते हैं तो प्रोफेशनल्स को जरूर बुलाओ। मुझे तो आता है पकड़ना इसलिए पकड़ लिया, लेकिन ध्यान रखें। बहुत बहुत ध्यान रखना चाहिए। हमेशा प्रोफेशनल्स को बुलाओ, इसे बिल्कुल ट्राइ मत करना।


जंगल में छोड़ा सांप को

इसके बाद सोनू सांप को तकिए के कवर में रखते हैं और बोलते हैं कि अब इसे जंगल में छोड़कर आएंगे।

प्रोफेशनल लाइफ

सोनू की प्रोफेशनल लाइफ की बात करें तो वह लास्ट फिल्म फतेह में नजर आए थे जो इसी साल रिलीज हुई है। फिल्म में ना सिर्फ सोनू ने एक्टिंग की है बल्कि इसे डायरेक्ट भी किया था। फिल्म में नसीरुद्दीन शाह, जैकलीन फर्नांडिस, विजय राज भी थे।

Share:

  • UP में मूसलाधार बारिश से कई हिस्सों में बाढ़ के हालात, बुन्देलखंड में उफान पर नदियां

    Sun Jul 20 , 2025
    कानपुर। पूर्वी यूपी (Eastern U.P.) के कई जिलों (Several districts) में तीन दिनों से हो रही मूसलाधार बारिश (Torrential rain) ने बुन्देलखंड (Bundelkhand) में कहर बरपा रखा है। यमुना, केन-बेतवा और चंबल समेत कई सहायक नदियां (Rivers Overflowing) उफना गई हैं। 50 से अधिक गांवों का संपर्क मुख्य मार्ग से कट गया है। गांवों से […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved