
डेस्क: नक्सलमुक्त झारखंड (Naxal-free Jharkhand) बनाने के लक्ष्य को लेकर सुरक्षा बलों (Security Forces) की ओर से लगातार अभियान चलाए जा रहे हैं. इसी क्रम में पश्चिमी सिंहभूम जिले के घने और दुर्गम जंगलों में नक्सलियों के खिलाफ बड़े पैमाने पर ऑपरेशन चल रहा है. हालांकि, इस कठिन अभियान में सुरक्षाबलों को सिर्फ नक्सलियों से ही नहीं, बल्कि जहरीले जीव-जंतुओं और प्राकृतिक आपदाओं से भी जूझना पड़ रहा है. ताजा घटना चाईबासा के छोटानागरा के नुरर्धा जंगल की है, जहां सर्पदंश से एक जवान की मौत हो गई है. नुरर्धा जंगल में नक्सल विरोधी अभियान के दौरान कोबरा 209 बटालियन के जवान संदीप कुमार को एक जहरीले सांप कोबरा ने डस लिया. सर्पदंश के तुरंत बाद उन्हें प्राथमिक उपचार दिया गया और बेहतर इलाज के लिए रांची ले जाया जा रहा था, लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved