img-fluid

परीक्षा पे चर्चा का खास आयोजन, असम में क्रूज पर PM मोदी ने दिए छात्रों को टिप्स

December 21, 2025

नई दिल्ली: ‘परीक्षा पे चर्चा’ (Pariksha Pe Charcha) कार्यक्रम के तहत पीएम मोदी (PM Modi) ने आज, असम (Assam) में छात्रों (Student) को क्रूज पर बोर्ड परीक्षा (Board Exam) के लिए टिप्स दिए. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस समय असम के दौरे पर हैं. उन्होंने असम दौरे के दूसरे दिन ब्रह्मपुत्र नदी पर एक क्रूज जहाज पर सवार होकर छात्रों से परीक्षा पे चर्चा की. अधिकारियों ने बताया कि असम के अलग-अलग जिलों के करीब 25 छात्रों ने इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया, जिसके दौरान पीएम ने तीन-मंजिला क्रूज जहाज MV चराइदेव 2 पर उनके साथ लगभग 45 मिनट तक बातचीत की.

प्रधानमंत्री एक फ्लोटिंग ब्रिज से होते हुए जहाज तक पहुंचने से पहले, हाल ही में विकसित इनलैंड वॉटर ट्रांसपोर्ट (IWT) सुविधा, गुवाहाटी गेटवे टर्मिनल पहुंचे. इस टर्मिनल का उद्घाटन हाल ही में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने किया था. पीएम के दौरे को देखते हुए नदी के पूरे इलाके में सुरक्षा व्यवस्था काफी मजबूत कर दी गई थी. रिवर पुलिस, NDRF और SDRF के जवानों को सुबह से ही लगातार पेट्रोलिंग के लिए तैनात किया गया था, जबकि शनिवार से दो दिनों के लिए ब्रह्मपुत्र नदी पर फेरी सर्विस बंद कर दी गई थी.


‘परीक्षा पे चर्चा’ में शामिल होने छात्रों को कामरूप मेट्रोपॉलिटन, मोरीगांव, डिब्रूगढ़, कछार, श्रीभूमि, बक्सा, दिमा हसाओ, कोकराझार, गोलाघाट, कार्बी आंगलोंग और नलबाड़ी सहित कई जिलों से चुना गया था. सरकारी, आवासीय और निजी स्कूलों, जवाहर नवोदय विद्यालय, पीएम श्री स्कूल, केंद्रीय विद्यालय, असम जातीय विद्यालय, डॉन बॉस्को संस्थान और कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय के छात्र इसमें शामिल हुए.

‘परीक्षा पे चर्चा’ कार्यक्रम की शुरूआत 2018 में की गई थी. जब से बोर्ड परीक्षा के पहले हर साल इसका आयोजन किया जाता है. जिसमें पीएम मोदी बोर्ड परीक्षा के समय तनाव और परीक्षा तैयारी को लेकर छात्रों सो बताचीत करते हैं. ‘परीक्षा पे चर्चा’ कार्यक्रम का मकसद छात्रों को परीक्षा से जुड़े तनाव को मैनेज करने में मदद करना और पढ़ाई के प्रति एक स्वस्थ और संतुलित नज़रिया अपनाना है. इस कार्यक्रम के ज़रिए, प्रधानमंत्री पढ़ाई, करियर के विकल्पों और मानसिक सेहत पर खुली बातचीत को बढ़ावा देते हैं.

परीक्षा पे चर्चा 2026 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया जारी है. कार्यक्रम में शामिल होने के लिए छात्र, अभिभावक और टीचर 11 जनवरी 2026 तक अप्लाई कर सकते हैं. कार्यक्रम में शामिल हुए के लिए अब तक करीब 1,27,38,536 से अधिक रजिस्ट्रेशन हुए हैं.

Share:

  • अरुणाचल में जासूसी नेटवर्क का भंडाफोड़, पाकिस्तानी कनेक्शन से हड़कंप

    Sun Dec 21 , 2025
    डेस्क: असम (Assam) और अरुणाचल प्रदेश (Arunachal Pradesh) में सुरक्षा एजेंसियों (Security Agencies) ने पाकिस्तान (Pakistan) के लिए जासूसी (Espionage) करने के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों में भारतीय वायुसेना (Indian Air Force) का एक रिटायर्ड कर्मचारी भी शामिल हैं. बीते 10 दिनों में हुई इन गिरफ्तारियों से पूर्वोत्तर भारत […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved