
इंदौर। इंदौर (Indore) के युवा (young man) और लेखक (Author) की बनाई 14 एपिसोड की सीरिज सोशल मीडिया (Social media) पर पसंद की जा रही है। ये एक आम आदमी की कहानी है, जो जल्द ही शॉर्ट फिल्म (Short film) के रूप में भी लोगों के सामने होगी।
इसे अभिषेक मनोहरचंदा ने ही तैयार किया है। इसे लिखने से लेकर निर्देशन तक अभिषेक का ही है। 14 एपिसोड इंदौर में ही एयरपोर्ट रोड और आसपास शूट किए गए हैं, जिसमें से अब तक 5 एपिसोड अपलोड किए जा चुके हैं। आम आदमी की इस कहानी को अब तक 4 लाख से ज्यादा व्यू मिल चुके हैं और ये मुंबई के एक बड़े कहानी प्लेटफॉर्म ऐप की नजरों में भी आई है। अभिषेक ने बताया कि फिलहाल इसे केवल इंस्टाग्राम पर ही अपलोड कर रहे हैं, लेकिन जिस तरह से इस कहानी को लोगों ने पसंद किया है। जल्द ही इसे शॉर्ट फिल्म के रूप में यूट्यूब पर भी अपलोड करेंगे। ये एक आम आदमी की कहानी है, जिसे एक असामाजिक तत्व बेटी के सामने थप्पड़ मार देता है। बेटी उस रास्ते से गुजरने से जब डरने लगती है, तो पुलिस की मदद ली जाती है, लेकिन पुलिस भी मदद नहीं करती। फिर आम आदमी उसे अपने तरीके से उसे सबक सिखाने की ठान लेता है। उल्लेखनीय है कि अभिषेक इंदौर से ही है और कई प्रोजक्ट पर काम कर चुके हैं। फिल्म ‘टीटू अंबानी’ में उन्होंने संवाद लिखे थे, तो फिल्म ‘गुडलक’ को पूरी तरह लिखा है। हाल ही में उन्होंने एक मिनी वेब सीरिज ‘आपातकालीन बैठक’ के लिए काम किया है, जो जल्द ही रिलीज होने वाली है।
20 दिन में पूरी की शूटिंग अभिषेक के साथ इस सीरिज में थिएटर के उन्हीं के साथ के 6 अन्य ने काम किया है। आम आदमी के किरदार में अभिषेक खुद है, साथ में शुद्धि शर्मा, आदित्य माहेश्वरी, लकी सोनगरा, सागर वाधवानी, पृथ्वी जोशी, भूषण शिंदे हैं। पूरी सीरिज को 20 दिन में शूट किया है। अभिषेक बताते हैं कि इसमें सबसे अच्छी बात ये रही कि सभी साथियों ने अपनी तरफ से संसाधनों का जुगाड़ करके इसे शूट किया और अब खुशी इस बात की है कि इसे पसंद किया जा रहा है। कहानी देखकर मुंबई से भी कई फोन आए हैं।