img-fluid

मैराथन में रेस पूरी करने के बाद छात्रा की मौत, परिजनों ने स्कूल पर लगाया लापरवाही का आरोप

January 03, 2026

वलसाड़। गुजरात (Gujrat) के वलसाड़ जिले (Valsad District) में मैराथन (Marathon) की रेस पूरी करने के बाद एक छात्रा (Student) की मौत हो गई। 15 साल की रोशनी ने स्कूल (School) की तरफ से आयोजित मैराथन में हिस्सा लिया था। मामला महाराष्ट्र के सोराथपाड़ा, वेजी तलासरी का है जो वलसाड जिले के उमरगांव तहसील बिलकुल सटा हुआ है। एक निजी स्कूल की तरफ से मैराथन का आयोजन किया गया था।

जानकारी के मुताबिक, मैराथन में दोड़ खत्म होने के बाद छात्रा की तबीयत खराब हो गई। उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मौत की वजह सामने नहीं आई है। फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत की असली वजह का पता चलेगा।


स्कूल के प्रिंसिपल ने बताया कि दौड़ के बाद छात्रा का सांस फूलने लगा था। उसको पानी वगैर दिया। तबीयत बिगड़ने पर छात्रा को वलसाड जिले के उमरगांव तहसील के सरकारी अस्पताल में लाया गया। डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मैराथन में दौड़ के वजह से उसकी मौत हो गई।

वहीं, लड़की परिजनों ने स्कूल पर लापहरवाही का आरोप लगाया है और प्रशासन से न्याय की मांग की है। रोशनी की मां सुनीता ने कहा कि बेटी ने खाना बनाया और अच्छी तरह थी और मेरा आशीर्वाद लिया और मैराथन के लिए गई जहां दौड़ के बाद उसकी मौत हो गई। उधर, अस्पताल की डॉक्टर ने बताया कि उसकी उम्र 15 साल की थी। उसको जब अस्पताल लेकर आए थे तो वह जिंदा नहीं थी। डॉक्टर ने कहा कि प्रथम दृष्टया हार्ट अटैक से मौत की आशंका है, हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही असली वजह का पता चल पाएगा।

Share:

  • तेलंगाना विधानसभा ने खत्म किया दो बच्चों का नियम, निकाय चुनावों में अब कोई पाबंदी नहीं

    Sat Jan 3 , 2026
    डेस्क। तेलंगाना विधानसभा (Telangana Legislative Assembly) ने स्थानीय निकाय चुनाव (Local Body Elections) के लिए दो बच्चों (Two-child) के नियम को समाप्त करने वाला विधेयक शनिवार को पारित कर दिया। इस नियम के के तहत दो से अधिक बच्चों वाले व्यक्ति स्थानीय निकाय चुनाव लड़ने के लिए अयोग्य हो जाते थे। पंचायत राज मंत्री दानसारी […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2026 Agnibaan , All Rights Reserved