img-fluid

शंघाई में बैठे सर्जन ने मुंबई के अस्पताल में की रोबोटिक सर्जरी

December 31, 2025

मुंबई । मुंबई स्थित कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल (Kokilaben Dhirubhai Ambani Hospital) में भर्ती मरीज की 5,000 किलोमीटर दूर शंघाई के सर्जन (Shanghai surgeons) ने सफल ऑपरेशन कर इतिहास रच दिया है। यह भारत की पहली क्रॉस-बॉर्डर रिमोट रोबोटिक सर्जरी (Robotic surgery) है, जिसे डॉ. टीबी युवराजा चीन के शंघाई शहर से किया। केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन (सीडीएससीओ) से मंजूरी मिलने के बाद यह भारत में तौमाई रिमोट रोबोटिक सर्जरी सिस्टम का पहला सीमा-पार उपचार के लिये प्रयोग किया गया।



मुंबई में दो मरीजों पर रेडिकल प्रोस्टेटेक्टॉमी और पार्शियल नेफ्रेक्टॉमी जैसी जटिल यूरोलॉजिकल सर्जरी सफलतापूर्वक की गईं। इन सर्जरी को पूरी तरह रोबोटिक तकनीक की मदद से दूर बैठे विशेषज्ञ द्वारा संचालित किया गया। तौमाई सिस्टम वर्तमान में एकमात्र ऐसा रोबोटिक प्लेटफॉर्म है, जिसे टेली-सर्जरी के लिए यूएस एफडीए द्वारा अध्ययन की मंजूरी प्राप्त है। अभी तक 4,100 से अधिक रोबोटिक सर्जरी करने वाले डॉ. युवराजा ने इस उपलब्धि को स्वास्थ्य सेवाओं के लिए क्रांतिकारी बताया।

अस्पताल के सीईओ और एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर डॉ. संतोष शेट्टी ने कहा कि अंतरमहाद्वीपीय रिमोट सर्जरी करने वाला कोकिलाबेन अस्पताल भारत का पहला संस्थान बन गया है। इस सफलता मुंबई और शंघाई के डॉक्टरों, नर्सिंग स्टाफ, तकनीकी विशेषज्ञों और इंजीनियरिंग टीमों का सामूहिक सहयोग रहा। इससे देश में टेलीसर्जरी के नए युग की शुरुआत करने के साथ ही भविष्य में वैश्विक स्वास्थ्य सेवाओं की दिशा भी तय करेगा।

Share:

  • ट्रंप के बाद पाकिस्तान का साथ देने वाले चीन ने भी किया सीजफायर कराने का दावा

    Wed Dec 31 , 2025
    बीजिंग। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (American President Donald Trump) के बाद अब चीन (China) भी भारत और पाकिस्तान में सीजफायर (India-Pakistan, ceasefire) कराने का दावा कर रहा है।नचीन के विदेश मंत्री वांग यी ने मंगलवार को दावा किया कि इस वर्ष चीन द्वारा ‘मध्यस्थता’ किए गए प्रमुख संवेदनशील मुद्दों में भारत और पाकिस्तान के बीच […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved