
इंदौर। इंदौर के देवी अहिल्याबाई होलकर विमानतल पर पक्षियों के रूप में बड़ा खतरा मंडरा रहा हैं। पक्षियों की ये उड़ान विमानों की उड़ान के लिए परेशानी बनती जा रही है। इंदौर एयरपोर्ट पर इस साल अब तक 26 बार विमान से पक्षियों के टकराने (बर्ड हिट) की घटनाएं दर्ज की गई हैं, जो एयर ट्रैफिक सुरक्षा के लिहाज से बेहद चिंताजनक आंकड़ा है।
इंदौर एयरपोर्ट को लेकर यह चौंकाने वाला खुलासा कल एयरपोर्ट पर ही आयोजित हुई पर्यावरण प्रबंधन समिति की बैठक में खुद एयरपोर्ट प्रबंधन ने किया। संभागायुक्त डॉ. सुदाम खाड़े की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में विमानतल अधिकारियों ने बताया कि इस साल अब तक बर्ड हिट की 26 घटनाएं हो चुकी हैं, जो सर्वाधिक हैं। वहीं 2012 में ऐसे सिर्फ 6 मामले सामने आए थे। बैठक में इंदौर एयरपोर्ट निदेशक सुनील मग्गिरवार, अपर कलेक्टर रोशन राय, मुख्य चिकित्सा अधिकारी हेमंत गुप्ता सहित एयरपोर्ट अथॉरिटी के अधिकारी मौजूद रहे।
कचरा, भोजन अपशिष्ट और पेड़ों से बढ़ रही समस्या
एयरपोर्ट की सीमा से लगे इलाकों में कचरे का जमाव, होटल-रेस्टोरेंट्स के बाहर फैली गंदगी और फलों वाले पेड़ों की अधिकता पक्षियों को बड़ी संख्या में आकर्षित कर रही है। अधिकारियों ने बताया कि गंदगी और फेंके हुए भोजन को देखकर पक्षी नीचे आते हैं और इसी क्षेत्र में अपना बसेरा बसाते हैं। पक्षियों की गतिविधि के कारण ही इस क्षेत्र में विमान की आवाजाही के बीच उनके टकराने की घटनाएं होती है। जिसकी वजह से विमानों की सुरक्षा लगातार खतरे में है।
कई बार उड़ानें हुई निरस्त, विमानों में आई खराबी
विमानतल अधिकारियों ने बताया कि विमान से पक्षियों के टकराने की घटनाएं इंदौर आने और जाने वाली उड़ानों के साथ हुई है। और इसके कारण कई उड़ानों को निरस्त करना पड़ा है। वहीं कई बार पक्षियों के विमान के इंजन में चले जाने के कारण विमान में भारी तकनीकी समस्या भी आई है। इसके कारण यात्रियों और एयरलाइंस सहित विमानतल प्रबंधन को भी परेशानी का सामना करना पड़ता रहा है। अच्छी बात यह रही कि कभी भी इसके कारण कोई दुर्घटना नहीं हुई, लेकिन अगर जल्द सुधार नहीं होते हैं तो इसका खतरा हमेशा बना रहेगा।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved