img-fluid

अमेरिका में चीनी अधिकारी के घर पर चिपकाया धमकी भरा नोट, अब मिली 16 महीने की सजा

January 23, 2025

न्यूयॉर्क. अमेरिका (America) के न्यू जर्सी (New Jersey) में एक चीनी पूर्व अधिकारी (Chinese official) जू जिन के घर पर धमकी भरा नोट चिपकाने वाले व्यक्ति को बुधवार को 16 महीने की जेल की सजा (16 months sentence) सुनाई गई है। धमकी भरा नोट (threatening note) चिपकाने मामले में अमेरिकी अधिकारियों ने आरोपी को दोषी पाया। अधिकारियों ने बताया कि आरोपी चीन सरकार द्वारा चलाए जा रहे एक दबाव अभियान का हिस्सा था जो अमेरिका में प्रवासियों को डराया धमकाया करता था।

बता दें कि धमकी से भरे नोट मामले में दोषी झेंग कांगिंग नामक व्यक्ति, जो इस मामले में दोषी ठहराए गए तीन आरोपियों में से एक है। झेंग पर आरोप है कि चीनी सरकार के खिलाफ आवाज उठाने वाले लोगों को डराने-धमकाने का काम किया करता था।

विदेश में आलोचको को धमकाता है चीन
अमेरिकी अधिकारियों का कहना है कि चीन अपनी सरकार के आलोचकों और असंतुष्टों को विदेशों में परेशान करता है। हालांकि चीन ने इस आरोप को नकारते हुए इसे केवल भगोड़ों को वापस लाने का प्रयास बताया है।

एक नजर पूरे मामले पर
चीन में रिश्चतखोरी के आरोपों का सामना कर रहे चीनी अधिकारी जू जिन के घर का ये मामला है। जब झेंग और उसके साथियों ने जू पर दवाब बनाने के लिए उनके घर पर एक धमकी भरा नोट चिपका दिया। इस नोट में झेंग जू को चीन वापस जाने की धमकी दी थी।

झेंग पर लगे है ये आरोप
मामले में अमेरिकी अधिकारियों ने झेंग को साजिश रचने और पीछा करने का दोषी ठहराया गया, जबकि अन्य आरोपों से उसे बरी कर दिया गया। उसकी सजा 16 महीने है। एक अन्य आरोपी झू को दो साल की सजा सुनाई जा चुकी है, और एक अन्य आरोपी, माइकल मैकमोहन, को सर्दियों में सजा सुनाई जाएगी। बता दें कि इस मामले में तीन अन्य लोग पहले ही अपने अपराध को स्वीकार कर चुके हैं, जबकि पांच अन्य आरोपियों का मानना है कि वे चीन में हैं और उन्हें अमेरिका में अदालत में पेश नहीं किया जा सका।

Share:

  • MP: शिक्षक भर्ती फर्जीवाड़ा मामले में कोर्ट ने दिए 19 शिक्षकों व 24 अज्ञात कर्मचारियों पर FIR के निर्देश

    Thu Jan 23 , 2025
    छतरपुर। छतरपुर जिले (Chhatarpur district) के राजनगर (Rajnagar) में कोर्ट (Court) ने अतिथि शिक्षक भर्ती फर्जीवाड़ा (Guest Teacher Tecruitment fraud) मामले में 19 नामजद शिक्षा अधिकारी और शिक्षकों के साथ ही करीब 24 अज्ञात कर्मचारियों के खिलाफ FIR दर्ज करने का आदेश दिया है। आरोपियों पर स्कूल एवं शिक्षा विभाग की मिली भगत से अपात्रों […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved