img-fluid

इंदौर में 3 मंजिला बिल्डिंग गिरी, 10 घायलों को अस्पताल पहुंचाया, रेस्क्यू जारी, डॉक्टरों की टीम मौके पर पहुंची

September 23, 2025

इंदौर। इंदौर (Indore) में सोमवार रात वार्ड क्रमांक 60 के कोष्टी मोहल्ले, जवाहर मार्ग पार्किंग (Jawahar Marg Parking) के पास बड़ा हादसा हो गया, यहां एक तीन मंजिला 20 पुरानी इमारत अचानक भरभराकर गिर गई। इमारत में करीब छह परिवार रहते थे। हादसा होते ही पूरे क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई और लोग मदद के लिए दौड़ पड़े।

जानकारी मिलते ही नगर निगम की टीम और पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचा। तीन जेसीबी की मदद से मलबा हटाने का काम शुरू किया गया। रात 10.30 बजे तक मलबे से 10 घायलों को बाहर निकाल लिया गया। सभी को एमवाय अस्पताल भेजा गया। हालांकि ऐसी आशंका है कि मलबे में अभी और लोग फंसे हो सकते हैं, ऐसे में राहत और बचाव कार्य जारी है। डॉक्टरों की टीम घटनास्थल पर पहुँच चुकी है।

Indore Building Accident

इंदौर कलेक्टर शिवम वर्मा ने बताया कि अब तक किसी की मौत की पुष्टि नहीं हुई है। उनका कहना है कि तीन मंजिला पुरानी इमारत अचानक गिर गई थी। घायलों का इलाज अस्पताल में चल रहा है। वहीं पुलिस अधिकारियों के अनुसार, करीब 10 लोगों को अस्पताल शिफ्ट किया गया है और संभावना है कि मलबे में कुछ और लोग फंसे हो सकते हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि इमारत पुरानी और जर्जर हो चुकी थी। हादसा होते ही सबसे पहले आस-पड़ोस के लोग ही मौके पर पहुंचे और घायलों को बाहर निकालने की कोशिश शुरू की।

Indore five story building collapsed in Koshti Mohalla in Indore Madhya Pradesh ann इंदौर में बड़ा हादसा, पांच मंजिला मकान गिरा, कई लोगों के दबे होने की आशंका


महापौर समेत कई जनप्रतिनिधि पहुंचे
मौके पर पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों के साथ ही महापौर पुष्यमित्र भार्गव और भाजपा ‌विधायक गोलू शुक्ला समेत कई जनप्रतिनिधि भी पहुंचे हैं। मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई है। बिजली कंपनी ने इलाके की बिजली काट दी है। रेस्क्यू टीम ने बिजली के तारों को काटा है ताकि रेस्क्यू तेजी से किया जा सके।

ये 10 लोग घायल हुए
अल्ताफ( 28) पिता रफीउद्दीन
रफीउद्दीन(60) पिता मोहम्मद उमर
यासीरा( 3 महीने) पिता जिया
नबी अहमद(7)
सबीस्ता अंसारी (28) पति मोहम्मद अल्ताफ
सैबुद्दीन(62) पिता मोहम्मद
सलमा बी (45) पति रफीउद्दीन
आलिया अंसारी(23) पति मो. जिया उल हक
शाहिदा अंसारी(55) पति शमीउद्दीन
अमीनुद्दीन(40) पिता शमीउद्दीन

Share:

  • बिना जिम जाए फैट को कम करना चाहते हैं तो डाइट में शामिल करें यह एक फल

    Tue Sep 23 , 2025
    नई दिल्ली. शरीर में जमा हुआ स्टबर्न फैट (stuburn fat) यानी चर्बी कम करना काफी मुश्किल वाला काम होता है. स्टबर्न फैट में फैट सेल्स अल्फा -2 रिसेप्टर्स के साथ जुड़े होते हैं, जिससे काफी अधिक मात्रा में फैट जमने लगता है. अन्य फैट की तुलना में यह फैट काफी मुश्किल से कम होता है. […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved