
इंदौर। इंदौर (Indore) में सोमवार रात वार्ड क्रमांक 60 के कोष्टी मोहल्ले, जवाहर मार्ग पार्किंग (Jawahar Marg Parking) के पास बड़ा हादसा हो गया, यहां एक तीन मंजिला 20 पुरानी इमारत अचानक भरभराकर गिर गई। इमारत में करीब छह परिवार रहते थे। हादसा होते ही पूरे क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई और लोग मदद के लिए दौड़ पड़े।

जानकारी मिलते ही नगर निगम की टीम और पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचा। तीन जेसीबी की मदद से मलबा हटाने का काम शुरू किया गया। रात 10.30 बजे तक मलबे से 10 घायलों को बाहर निकाल लिया गया। सभी को एमवाय अस्पताल भेजा गया। हालांकि ऐसी आशंका है कि मलबे में अभी और लोग फंसे हो सकते हैं, ऐसे में राहत और बचाव कार्य जारी है। डॉक्टरों की टीम घटनास्थल पर पहुँच चुकी है।
![]()
इंदौर कलेक्टर शिवम वर्मा ने बताया कि अब तक किसी की मौत की पुष्टि नहीं हुई है। उनका कहना है कि तीन मंजिला पुरानी इमारत अचानक गिर गई थी। घायलों का इलाज अस्पताल में चल रहा है। वहीं पुलिस अधिकारियों के अनुसार, करीब 10 लोगों को अस्पताल शिफ्ट किया गया है और संभावना है कि मलबे में कुछ और लोग फंसे हो सकते हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि इमारत पुरानी और जर्जर हो चुकी थी। हादसा होते ही सबसे पहले आस-पड़ोस के लोग ही मौके पर पहुंचे और घायलों को बाहर निकालने की कोशिश शुरू की।

महापौर समेत कई जनप्रतिनिधि पहुंचे
मौके पर पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों के साथ ही महापौर पुष्यमित्र भार्गव और भाजपा विधायक गोलू शुक्ला समेत कई जनप्रतिनिधि भी पहुंचे हैं। मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई है। बिजली कंपनी ने इलाके की बिजली काट दी है। रेस्क्यू टीम ने बिजली के तारों को काटा है ताकि रेस्क्यू तेजी से किया जा सके।
ये 10 लोग घायल हुए
अल्ताफ( 28) पिता रफीउद्दीन
रफीउद्दीन(60) पिता मोहम्मद उमर
यासीरा( 3 महीने) पिता जिया
नबी अहमद(7)
सबीस्ता अंसारी (28) पति मोहम्मद अल्ताफ
सैबुद्दीन(62) पिता मोहम्मद
सलमा बी (45) पति रफीउद्दीन
आलिया अंसारी(23) पति मो. जिया उल हक
शाहिदा अंसारी(55) पति शमीउद्दीन
अमीनुद्दीन(40) पिता शमीउद्दीन
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved