img-fluid

धार में यूनियन कार्बाइड के कचरे के विरोध में निकाली गई टॉर्च रैली, लोगों को सता रहा इस बात का डर

February 10, 2025

धार: मध्य प्रदेश के धार जिले में रविवार (9 फरवरी) को विभिन्न सामाजिक संगठनों ने टॉर्च रैली निकाली. यह टॉर्च रैली पिथमपुर में यूनियन कार्बाइड के कचरे के निपटान के खिलाफ निकाली गई थी. प्रदर्शनकारियों ने 337 मीट्रिक टन जहरीले कचरे के निस्तारण का विरोध करते हुए कहा कि इससे स्वास्थ्य पर काफी गंभीर असर पड़ सकता है और इलाके में बीमारी फैलने का खतरा बना हुआ है.


उनका कहना है कि यह कचरा भोपाल गैस त्रासदी से जुड़ा है, जिसमें 2-3 दिसंबर 1984 की रात जहरीली गैस रिसाव से 5,479 से अधिक लोगों की मौत हो गई थी और हजारों लोग बीमार हो गए थे. प्रदर्शनकारियों ने यह भी कहा है कि पिथमपुर पहले से ही एक औद्योगिक क्षेत्र है, जहां प्रदूषण की समस्या आम दिनों में भी बनी रहती है.

प्रदर्शनकारियों का कहना है कि इस क्षेत्र में पहले से ही बेसिक मेडिकल सुविधाओं की कमी है, जिससे भविष्य में बड़ा स्वास्थ्य संकट उत्पन्न हो सकता है. वहीं विरोध कर रहे लोग बैठकों और पोस्टकार्ड अभियान के जरिए प्रशासन को लगातार अपनी आपत्ति भेज रहे हैं. टॉर्च रैली में महिलाओं सहित कई स्थानीय लोगों ने भी हिस्सा लिया और प्रशासन से इस कचरे को किसी दूसरी सुरक्षित जगह पर नष्ट करने की मांग की है.

Share:

  • MP में लोकायुक्त पुलिस की रडार पर भ्रष्टाचारी, 3 महीने में रिकॉर्ड तोड़ कार्रवाई

    Mon Feb 10 , 2025
    डेस्क: मध्य प्रदेश में भ्रष्ट अधिकारियों और कर्मचारियों की खैर नहीं है. लोकायुक्त पुलिस एक्शन मोड में है. रिश्वतखोरी के मामले में लोकायुक्त पुलिस ने 3 महीने में कार्रवाई कर रिकॉर्ड बना लिया. 9 महीने के मुकाबले ज्यादा कार्रवाई 3 महीनों में हो चुकी है. आईपीएस अधिकारी जयदीप प्रसाद के लोकायुक्त डीजी बनने से कार्रवाई का […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved