
इंदौर (Indore)। तीन माह बाद सोमवार को खजराना गणेश मंदिर की दान पेटियां खोली गईं। दान पेटियों से निकलने वाली राशि की गणना नगर निगम परिषद कार्यालय के अधीक्षक प्रदीप दुबे के नेतृत्व में 25 सदस्यीय नगर निगम की टीम कर रही है। अब तक दान पेटियों से एक करोड़ 40 लाख रुपए की राशि निकल चुकी है। आज चौथे दिन भी गिनती जारी है।
बताया जाता है कि इस बार भी बड़ी संख्या में 2000 और 500 के नोट जो बंद हो चुके हैं निकल रहे हैं। वहीं कुछ नकली नोट भी दान पेटियों से निकले हैं। इस बार दान पेटीयों से एक मोबाइल भी निकला है। दान पेटियों में बड़ी संख्या में भगवान गणेश जी को भक्तों द्वारा लिखे गए पत्र भी निकल रहे हैं। बड़ी मात्रा में सोने चांदी के असली के साथ ही नकली आभूषण भी निकल रहे हैं। अभी 2 दिन और गणना चलेगी। अब हर बार दान पेटियों से निकलने वाली राशि कम होती जा रही है। जबकि मंदिर प्रबंधन का खर्च लगातार बढ़ रहा है। मंदिर में क्यूआर कोड से दान व्यवस्था की गई है लेकिन क्यूआर कोड ऐसी जगह लगाए गए है जो कम ही दिखाई देते है।

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved