
इन्दौर। आज सुबह एक गंभीर घटना में छत पतंग उड़ा रहा मासूम बच्चा हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गया और बुरी तरह झुलस गया। बच्चे को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जीएनटी मार्केट में घटना हुई है। 8 साल का गुडिया नामक बच्चा अपने परिवार के साथ यहां रहता था। गुडिया सुबह-सुबह पतंग उड़ाने के लिए चद्दर की छत पर गया और पतंग उड़ाने लगा। इस बीच घर की छत से गुुजर रही हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से वह बुरी तरह झुलग गया।
उसे परिजन तत्काल जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां से मामले की गंभीरता को देखते हुए एमवाय अस्पताल रेफर कर दिया गया। गुडिया के बार में डॉक्टर बता रहे है कि उसकी हालत चिंताजनक है। उल्लेखनीय है कि हर साल पतंगबाजी के दौरान इस तरह के हादसे होते हैं। बच्चों का ध्यान पतंग उड़ाऩे में रहता है और वे कई बार छत से गिर भी चुके हैं, जबकि कई बार छतों से गुजर रहे बिजली के तारों की चपेट में भी आ चुके हैं।
जिला अस्पताल में घोर लापरवाही
पूरे मामले में जिला अस्पातल की घोर लापरवाही भी देखने को मिली। बच्चे को अस्पताल परिसर से वार्ड में ले जाने का स्ट्रक्चर तक नहीं मिला। उसे टांगाटोली करते हुए वार्ड में ले जाया गया। आरोप है कि यहां के नर्सिंग स्टॉप और डॉक्टरों ने लापरवाही बरती।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved