
बाराबंकी। उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के बाराबंकी जिले (Barabanki District) में भीषण सड़क हादसा हुआ है। चलती रोडवेज बस (Roadways Bus) के ऊफर एक भारी भरकम पेड़ गिर गया। इस हादसे में बस चालक समेत चार महिलाओं की मौत हो गई। हादसे का शिकार बस बाराबंकी से हैदरगढ़ जा रही थी। ये हादसा जैदपुर थाना क्षेत्र के हरख चौराहे के पास हुआ है।
ये बस कांट्रेक्ट के तहत यूपी रोडवेज में चलाई जा रही थी। बस पर पेड़ गिरते ही घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गई। पूरा का पूरा पेड़ ही बस के ऊपर जा गिरा था। बस की खिड़की से कूदते हुए यात्री नजर आए। अपनों को बचाने के लिए लोग चिल्ला रहे थे। कुछ यात्री बस में खिड़की से घुसकर अपनों के बचाने में लगे हुए थे।
हादसे के बाद घटनास्थल पर पुलिस की टीम पहुंच गई। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उनका इलाज चल रहा है। बस के ऊपर पेड़ गिर जाने से वह रास्ता भी जाम हो गया। यहां से गुजरने वाले वाहनों को भी खासा दिक्कतों का सामना करना पड़ा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हादसे पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने मृतकों के परिजनों को 5 लाख रुपये की आर्थिक सहायता और घायलों के समुचित इलाज के निर्देश दिए हैं। साथ ही सीएम योगी ने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved